डेहरी : बिहार रिक्शा ऑटो चालक मजदूर संघ डेहरी नगर इकाई की बैठक शनिवार को एनिकट परिसर में मुबारक हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संघ के नाम पर रूट बांटने व स्टीकर देने के नाम पर हो रही मनमाने ढंग से वसूली व संघ के जमा राशि के गमन के मामले व संघ के पदाधिकारियों पुनः चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के उपस्थिति में की गयी़ संघ के नगर इकाई ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि संघ के कार्यों को बाधित करने वालों व ऑटो चालकों से मनमानी पैसा वसूली निष्कासित कर दिया जाये. यह भी निर्णय लिया गया जिला नगर इकाई संघ के अध्यक्ष मुबारक हुसैन पूर्वतः बने रहेंगे.
संघ के नगर इकाई के नये पदाधिकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर दीपू कुमार दीपक सचिव पद पर अब्दुल कलाम आजाद, कोषाध्यक्ष के पद पर निजामुद्दीन का नाम सर्वसम्मति से चुना गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऑटो चालकों के सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. बैठक में दीपू कुमार दीप, अब्दुल कलाम, कलाम आजाद, असगर खां, इस्तयाक, करीम खां, दुर्गा चौरसिया, विशु सिंह, महेंद्र राम, इमरान, कृष्णा कुमार, वीरेंद्र चारी, टिंकू गुप्ता, राजू कुमार गुप्ता, मोनू कुमार, हिरण यादव, रामेश्वर यादव आदि शामिल थे.