थाने को जल्द ही एक और पुलिस जिप्सी मिलेगी
Advertisement
एएसपी ने रोहतास थाने का किया निरीक्षण
थाने को जल्द ही एक और पुलिस जिप्सी मिलेगी राजपुर : रविवार को एएसपी सुशांत सरोज ने राजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया अब थाना में पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं रहेगी. जल्द ही थाने को एक और जिप्सी मिलेगी. इससे पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने मे सहूलियत होगी. […]
राजपुर : रविवार को एएसपी सुशांत सरोज ने राजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया अब थाना में पुलिस को संसाधनों की कमी नहीं रहेगी. जल्द ही थाने को एक और जिप्सी मिलेगी. इससे पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने मे सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस समेत पूरे जिले के पुलिस को दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर काफी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह को पीस कमेटी की बैठक से पूर्व असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा 109, 110, 107 व 116 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया.
निरिक्षण के दौरान सारजेंट मेजर डीपी शर्मा ने सैप के जवानो व डीएपी के जवानों को तत्काल उनके सामने अपने-अपने हथियार का सफाई करने का निर्देश दिया. जिस पर जवानों ने उनके आंखों के सामने कारतूस समेत रायफल व अन्य साजो समान की सफाई की. बाद मे उन्होंने जवानों को महीने में कम से कम दो बार हर हाल में हथियार की सफाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान सैप जवानों ने साफ करनेवाला तेल विभाग से नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने तत्काल शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग से तेल प्राप्त करने का जवानों को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुअनि मैनेजर सिंह समेत जवानों से कहा कि आपको हथियार से पूरी तरह संतुष्ट रहना है कि इससे अपनी जान समेत आमजन की सुरक्षा के लिए आपकी तैयारी पक्की है. हरेक काम को सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement