शादी के कुछ दिन बाद जीजा के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ी गयी तो पत्नी को भेजा मायके
Advertisement
थाने में पहुंचा पति, कहा मेरी पत्नी से बचाओ
शादी के कुछ दिन बाद जीजा के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ी गयी तो पत्नी को भेजा मायके ससुरालवालों ने किया दहेज हत्या का केस, हुई सजा भी बिक्रमगंज/सूर्यपुरा : 14 वर्षों तक ससुराल से गायब विवाहिता जब हुजूम के साथ ससुराल पहुंची, तो पति के होश उड़ गये. अब अपनी ही पत्नी से खुद को […]
ससुरालवालों ने किया दहेज हत्या का केस, हुई सजा भी
बिक्रमगंज/सूर्यपुरा : 14 वर्षों तक ससुराल से गायब विवाहिता जब हुजूम के साथ ससुराल पहुंची, तो पति के होश उड़ गये. अब अपनी ही पत्नी से खुद को व अपने परिवार को बचाने की गुहार लगाने के लिए पति थाने पहुंचा. थाना प्रभारी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. अपने ही घर में पत्नी के डर से पति रतजगा कर रहा है. मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गोठानी मठिया गांव की है. गोठानी निवासी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2004 में सियारूआ संझौली निवासी रघुनाथ सिंह की बेटी मालती के साथ हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ही पत्नी का काला सच सामने आ गया. जब पत्नी के साथ उसका जीजा मेरे ही कमरे में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया. मैंने इसका विरोध किया और मामले की जानकारी ससुरालवालों को दी.
खबर पाकर अगले दिन गोठानी पहुंचे मेरे ससुराल वालों ने अपनी लड़की व उसके जीजा को दोषी मानने के बजाय मुझे ही डांटने लगे व धमकाने लगे. काफी तनाव के बाद मेरे ससुराल वालों के साथ मेरी पत्नी भी सियारूआ चली गयी और फिर मुझ पर वापस लाने का दबाव बनाने लगे. जब हमने इसका विरोध किया, तो मुझे व परिवार को दहेज उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसा दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि मुझे सात माह 16 दिन जेल काटने पड़े. मामला अभी कोर्ट में है.
गवाही अंतिम चरण में है. मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब शनिवार को सूर्यपुरा थाना के सहयोग से लड़की को मेरे घर पर रखवा दिया गया. जब इसकी जानकारी लेने थाना में गया, तो थाना प्रभारी महेश प्रसाद ने बिना कोई कारण बताये वापस कर दिया. लड़के पक्ष के वकील अशोक सिंह ने बताया कि जब कोर्ट ने लड़की को ससुराल भेजने संबंधी कोई आदेश दिया ही नहीं, तो फिर पुलिस कैसे लड़की को घर भेज सकती है. हरिश्चंद्र सिंह ने थाने में जाकर खुद के साथ इंसाफ करने की मांग की.
थानाध्यक्ष ने डांट फटकार कर भेज दिया. अब इस मामले में पूरा परिवार इस बात से आशंकित है कि अगर लड़की ने कुछ कर लिया, तो हम लोग तो बर्बाद हो जायेंगे. हरिश्चन्द्र सिंह ने सोमवार को एसपी रोहतास से गुहार लगाने की ठानी है. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने बताया कि 14 वर्षों बाद पति-पत्नी को मिलाने की पहल के साथ यह काम किया गया है. हालांकि, मामला अभी कोर्ट में है, जिसकी जानकारी भी मिली. लड़की के परिजनों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया, तो केवल इतना बताया गया कि पहले का विवाद आपसी सुलह-समझौते से सलट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement