सासाराम (नगर) : पंजाब नेशनल बैंक की बैसपुरा शाखा में हुई चोरी का उद्भेदन करनेवाले पुलिस अधिकारियों को बैंक के एलडीएम ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. एलडीएम मुकेश कुमार जैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन, सिढ़ी थानाध्यक्ष जयेंद्र कुमार भारती, एएसआइ परमात्मा सिंह व राजदेव राय, विशेष पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र दुबे व उद्भेदन में मुख्य भूमिका निभाने वाले चौकीदार राजेंद्र पासवान को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया. गौरतलब है कि शनिवार की रात चोर बैसपूरा शाखा में मकान के पीछे से घुस कर बैंक में घुस गये थे.
लगभग 22 घंटे बैंक के अंदर रह कर कैश लॉकर को काटने का प्रयास किये. असफल होने पर बैंक में रखे तीन मॉनीटर को उठा ले गये. घटना की जानकारी सोमवार को बैंक खुलने पर हुई. पुलिस महज 12 घंटे में मामले का उद्भेदन कर ली. घटना में शामिल तीन चोर व मॉनीटर को बरामद कर ली.