Advertisement
बेटी की वापसी के लिए आज से आमरण अनशन पर माता-पिता
18 माह पहले बसुहरा से अपहृत हुई थी किशोरी पुलिस मान रही प्रेम प्रसंग, पता नहीं कहां है किशोरी सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव से 18 माह पहले अपहृत किशोरी की सलामती के लिए माता पिता समाहरणालय के समक्ष गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसकी सूचना पीड़ित माता-पिता द्वारा एक […]
18 माह पहले बसुहरा से अपहृत हुई थी किशोरी
पुलिस मान रही प्रेम प्रसंग, पता नहीं कहां है किशोरी
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव से 18 माह पहले अपहृत किशोरी की सलामती के लिए माता पिता समाहरणालय के समक्ष गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसकी सूचना पीड़ित माता-पिता द्वारा एक सप्ताह पहले की अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार बसुहरा निवासी देवमूरत पासवान की बेटी खुशबू कुमारी का अपहरण हो गया था.
इसकी प्राथमिकी पिता ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के कुछ माह बाद पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता अनुसंधान को बंद कर दी. पिता देवमूरत पासवान ने कहा कि पुलिस कह रही है कि यह मामला प्रेम प्रसंग है, तो ठीक है, आप वहीं बता दीजिए कि मेरी बेटी किस के साथ प्रेम विवाह की है और इस समय कहां है. अगर यह किसी बड़े लोग के साथ घटना होती तो पुलिस का रवैया दूसरा होता. बेटी की बरामदगी होने तक हम पत्नी के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे.
मामले पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने कहा कि मुफस्सिल थाना में मेरे पदस्थापना के पहले की घटना है. पूछताछ में पता चला कि लड़की का पिता जिसे आरोपित बनाया था. उसे पुलिस पकड़ कर थाना ले आयी. जहां पिता ने आरोपित को पहचानने से इनकार कर दिया. बाद में वह अपने सगे भाई को मामले का जिम्मेदार बता गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगा. पीड़ित द्वारा शुरू से ही पुलिस को गुमराह किया जा रहा है. बावजूद पुलिस मामले का उद्भेदन करने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement