सासाराम (रोहतास) : जागरूकता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संतोष कुमार मिश्र ने की. बैठक में जागरूकता सम्मेलन व सम्मान समारोह पर चर्चा की गयी.
कमेटी जिलाध्यक्ष ने बताया कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में 22 को जागरूकता सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. इसमें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिनाक्षी नटराज उद्घाटनकर्ता व मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होगी. मौके पर राजेश्वर कुश्वाहा, रमेश पांडेय, अनिल कुशवाहा, ज्ञान बहादुर सिंह, धनंजय सिंह, राम अवतार राय, अली हुसैन, अनिरुद्ध तिवारी, मुक्ति नारायण मिश्र, ललित ठाकुर, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.