Advertisement
दुकान में पिकअप ने मारी टक्कर
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में सोमवार को तेज गति से आ रही पिकअप भान पान दुकान में ठोकर मार दिया. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुरादाबाद में सासाराम-चौसा पथ को जाम कर घंटों […]
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में सोमवार को तेज गति से आ रही पिकअप भान पान दुकान में ठोकर मार दिया. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुरादाबाद में सासाराम-चौसा पथ को जाम कर घंटों प्रदर्शन किये.
जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे चौसा की ओर से आ रहा पिकअप अनियंत्रित हो राज गुप्ता के पान दुकान में घुस गयी. इसमें दुकान पर खड़े शंकर पाल (20) व रंजन कुमार (22) मुरादाबाद निवासी घायल हो गये. पान दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुकान में रखा लगभग 20 हजार का सामान बरबाद हो गया. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार पहुंचे. ग्रामीण घटनास्थल पर बड़े अधिकारी को बुलाने व बाइपास सड़क बनाने की मांग पर अड़ गये.
पुलिस समझा कर किसी तरह सड़क जाम को हटवाई. तब जाकर परिचालन शुरू हो सका. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुरादाबाद में बाइपास निहायत जरूरी है. गांव के बीचो-बीच सड़क गुजरी है. हमेशा जाम लगा रहता है. इसमें दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement