Advertisement
गरमायी नप की राजनीति
दोनों खेमों की बैठकों में शामिल हो रहे कई पार्षदों के कारण स्थिति भ्रामक एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के भाई की सक्रियता से अविश्वास प्रस्ताव को मिली हवा सासाराम कार्यालय : नगर पार्षद की पूर्व मुख्य पार्षद नाजिया बेगम की कुरसी जाने के साथ ही उप मुख्य पार्षद की कुरसी पर खतरा बढ़ गया था. कभी […]
दोनों खेमों की बैठकों में शामिल हो रहे कई पार्षदों के कारण स्थिति भ्रामक
एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के भाई की सक्रियता से अविश्वास प्रस्ताव को मिली हवा
सासाराम कार्यालय : नगर पार्षद की पूर्व मुख्य पार्षद नाजिया बेगम की कुरसी जाने के साथ ही उप मुख्य पार्षद की कुरसी पर खतरा बढ़ गया था. कभी कोर्ट में मुकदमा, तो कभी विपक्ष की आपसी द्वंद के कारण अविश्वास का मामला टलता रहा था. एक बार फिर अविश्वास को लेकर शहर में सरगर्मी बढ़ गयी है.
सरगर्मी को और हवा मिल रही है. एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के भाई की उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास के आवेदन पर पार्षदों के हस्ताक्षर के लिए विचरण से उप मुख्य पार्षद के खेमें में हड़कंप है. बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. दोनों खेमों की चिंता का कारण कुछ पार्षद बने हैं, जो दोनों ओर की बैठकों में शामिल हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो अविश्वास के आवेदन पर मंगलवार तक 14 की जगह 12 पार्षदों का ही हस्ताक्षर हुआ है. दो के लिए भाग दौड़ जारी है. कई पार्षद हस्ताक्षर नहीं करेंगे, लेकिन वे अविश्वास के पक्ष में तैयार हो कर बैठे हैं. इधर, अविश्वास लाने वालों में भी उप मुख्य पार्षद की कुरसी को लेकर जीच जारी है. एक नाम पर एकमत नहीं होने से अविश्वास को पेश करने में देरी हो रही है.
वैसे वरिष्ठ राजनेता के अपने स्वजातीय के लिए हो रही धमाचौकड़ी से मामला कुछ-कुछ साफ होता जा रहा है. माई समीकरण को भुनाने की कोशिश हो रही है. लेकिन, इस समीकरण में दूसरे पक्ष में सेंधमारी कर चुका है. देखना है कि माई समीकरण किसको कुरसी पर बैठाता है. जोड़-तोड़ की राजनीति में माहिर पंडित जी भी अपना दांव उप मुख्य पार्षद की कुरसी बचाने के लिए खेल चुके हैं. लेकिन, उनके खेमा में भी दरार है, इससे कुछ पार्षद खिसक सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement