सासाराम (रोहतास) : बिहार केरोहतास में विगत छह अगस्त की सुबह मुफस्सिल थाने के मदैनी गुमटी स्थित फ्रेट कॉरीडोर के ट्रैक पर नग्न अवस्था में मिली करीब 18 वर्षीय युवती की लाश का मामला ऑनर किलिंग का निकला. युवती की हत्या के आरोप मां व युवती के आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपित युवती का पिता फरार है. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि लाश बरामद करने के वक्त युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी थी, लेकिन अब उसकी पहचान कर ली गयी है.
वह रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र स्थित सिरखिंडा निवासी श्याम सुंदर पासवान उर्फ इंदु पासवान की बेटी पूजा कुमारी थी. थानाध्यक्ष के मुताबिक, पूजा अपने पड़ोस के महेश साह नामक एक युवक से प्यार करती थी. पूजा घर से भाग गयी. प्रेमी महेश उसे दिल्ली लेकर चला गया. वहीं, एक मंदिर में शादी कर दोनों सासाराम लौट आये. महेश पूजा को सासाराम में अपने डेरे पर रख खुद गांव चला गया. पूजा के माता-पिता जब महेश से उसके बारे में पूछते, तो वह अनभिज्ञता जताते हुए उसके परिजनों के साथ पूजा को खोजने का ढोंग करता रहा.