19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेनारी में टेंपो चालकों ने की सड़क जाम

चेनारी : चेनारी के ऑटो चालकों व सब्जी दुकानदारों के ऑटो सड़क पर लगाने को लेकर हुई मारपीट के बाद ऑटो चालकों ने सोमवार को कर्पूरी चौक पर सड़क को जाम कर दिया़ इसके बाद बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड से सब्जी मंडी हटाने की मांग प्रशासन से करने लगे़ ऑटो चालक मंटू शर्मा सड़क […]

चेनारी : चेनारी के ऑटो चालकों व सब्जी दुकानदारों के ऑटो सड़क पर लगाने को लेकर हुई मारपीट के बाद ऑटो चालकों ने सोमवार को कर्पूरी चौक पर सड़क को जाम कर दिया़ इसके बाद बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड से सब्जी मंडी हटाने की मांग प्रशासन से करने लगे़ ऑटो चालक मंटू शर्मा सड़क के किनारे अपना ऑटो खड़ा किये थे, तभी सामने वाले सब्जी दुकानदार पहुंच कर और ऑटो चालक से उलझ गये.
गाली गलौज करने के बाद में उसके साथ मारपीट भी की. इसमें मंटू शर्मा घायल हो गये. गुस्साये ऑटो चालकों ने अपने ऑटो लेकर कर्पूरी चौक पर पहुंच गये. आॅटो को सड़क पर खड़ा कर कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिये. इस दौरान चेनारी कुदरा पथ पर चेनारी, शिवसागर, चेनारी, भभुआ के तरफ जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी रिमझिम बारिश में जाम में लोग फंसे रहे ऑटो चालकों ने लगभग तीन घंटे सड़क जाम रखा ऑटो चालकों का कहना था कि बस स्टैंड से सौ गज की दूरी पर आॅटो स्टैंड बनाया जाये सड़क के किनारे सब्जी मंडी है.
सब्जी मंडी वाले सड़क पर ही ठेला लगाकर बेचने लगते हैं ऑटो खड़ा करने का जगह नहीं मिलता है सड़क पर खड़ा करने पर पुलिस लाठी डंडे बरसाती है अगर लगता है कि ऑटो चालक गलत कर रहे हैं, तो ऑटो चालकों के लिए अलग अलग जगह निर्धारित किया जाये बाद में स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर मामले को समझा बुझाकर रफा-दफा किया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क को जाम कर रहे लोगों को समझा कर हटाया.
इस दौरान सड़क के किनारे लंबी कतार लग गयी सोमवार सासाराम न्यायालय जाना था, तो कई छात्रों को पठन-पाठन बाधित हो गया उन्हें सासाराम, भभुआ, मोहनिया पढ़ाई करने जाना था. सड़क जाम का नेतृत्व ऑटो चालक मोहन पासवान ने किया मौके पर उमेश यादव, प्रिंस कुमार, मंटू कुमार, ओमप्रकाश पांडे, सोनू कुमार, ऋतिक कुमार आदि भारी संख्या में लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें