Advertisement
गुप्ता धाम में उमड़े शिवभक्त
सासाराम/चेनारी : तीसरी सोमवारी को जिले में श्रद्धालुओं ने शिवमंदिर पहुंच जलाभिषेक किया. सुबह से ही भक्तों द्वारा स्नान कर मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. शहर के फजलगंज स्थित शिवमंदिर, महावीर स्थान शिवमंदिर, तकिया शिव मंदिर, मां ताराचंडी धाम स्थित बुढ़वा महादेव आदि शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगारहा. […]
सासाराम/चेनारी : तीसरी सोमवारी को जिले में श्रद्धालुओं ने शिवमंदिर पहुंच जलाभिषेक किया. सुबह से ही भक्तों द्वारा स्नान कर मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. शहर के फजलगंज स्थित शिवमंदिर, महावीर स्थान शिवमंदिर, तकिया शिव मंदिर, मां ताराचंडी धाम स्थित बुढ़वा महादेव आदि शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगारहा. मंदिर में सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी गयी. सुबह से ही मंदिर पहुंच अपनी बारी का इंतजार कर रही थी.
इधर, चेनारी प्रखंड स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. भक्तों के जयकारों से कैमूर व रोहतास की पहाड़ी गूंज उठी. सोमवार को लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया व श्रावणी मेले में गुप्ताधाम जाने के तमाम रास्ते कांवरियों से पटे रहे. यहां पर बिहार के अलावा झारखंड उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु ने निजी वाहन के साधनों से यहां तक पहुंचा रहे हैं.
गुप्ताधाम में प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था नगण्य है. भक्त बाबा भोलेनाथ के सहारे उनके दर्शन कर रहे हैं. गुप्ता धाम से लौट रहे बिहिया निवासी बबन लाल, दुरगेश कुमार, रामानुज तिवारी, धर्मेंद्र कुमार व संजय कुमार ने बताया कि गुफा के अंदर साफ सफाई नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फूल बेलपत्र के सड़ने की दुर्गंध आ रही है.
धाम पर ठहरने के लिए की समुचित व्यवस्था नहीं है. गुप्ताधाम कमेटी के गोपाल सिंह खरवार ने बताया कि हम लोग जेनेरेटर व्यवस्था से बत्ती लगाये हैं. ताकि, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी कुछ ध्यान दे दें, तो गुप्ता धाम का विकास और हो सकता है.
सूर्यपुरा >> प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन बाबा बंगालनाथ मंदिर सूर्यपुरा (बलिहार) में सावन के तीसरे सोमवारी को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवमंदिर छोटका पोखरा, सुघर महादेव, बड़ा तालाब, मौनिया बाबा के कुटिया के साथ ही नोनहर के बुढ़वा शिवमंदिर, खरोज, बारून, अगरेडकला, शिवोबहार, करमा आदि गांवों के शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों ने बिलौव पत्र चढ़ा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. सोमवारी को ले सभी शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया है. जबकि, सूर्यपुरा से कावरियों का दल कैमूर पहाड़ी के गुप्ताधाम में शिवलिंग पर तीसरे सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए.
करगहर >> बक्सर से गंगाजल लेकर आये चौहान बरेहटा व हम्मीरपुर गांव के सैकड़ों कांवरियों ने सोमवार को गांव के शिवमंदिर में जलाभिषेक किया. इसके पूर्व गंगाजल लेकर आये कांवरियों को अररुआं पंचायत के मुखिया राजू कुमार सिंह की अगुवायी में सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा करगहर शिव मंदिर में उनकी अगुआई की गयी.
नौहट्टा >> प्रखंड के कैमूर पहाड़ी की तराई में स्थित महादेव खोह में चमचमाती बिजली व मूसलधार बारिश के बावजूद भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है. सुबह चार बजे से ही पुरुष व महिलाएं झुंड में शिव गीत गाते हुए पहाड़ी की चढ़ाई को चढ़ किया जलाभिषेक. आश्रम के पास जलप्रपात में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपनी समृद्धि की दुआ अर्चना किया. लगातार बारिश के कारण आश्रम पर अन्य दिनों की अपेक्षा प्रात: कम श्रद्धालु पहुंचे पर बाद में भीड़ काफी संख्या में पहुंचने लगे थे.
नासरीगंज >> प्रखंड मुख्यालय नारीगंज में सावन मास के तीसरे सोमवारी को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नासरीगंज नगर के शिवमंदिर समेत अमिआवर, धनाव, इटिम्हा, बडींहां धनाव सहित कई अन्य गांवों के शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. सोमवारी को ले सभी शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया है. अमिआवर से दो सौ कावरिया बाबा धाम के लिए रवाना हुए़
अकबरपुर >> कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन मंदिर रोहितेश्वर मंदिर में तीसरा सोमवारी का जलाभिषेक के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. रोहितेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि बक्सर से रविवार को लौटे जल लेकर कांवरियों को अकबरपुर की गायत्री मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम कराया गया और सुबह होते ही महिला व पुरुष बम ने चौदह सौ फुट की ऊंचाई पर कैमूर पहाड़ी पर रोहितेश्वर मंदिर में तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया. अपनी-अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना किया. इस अवसर पर अकबरपुर मुखिया संतोष कुमार भोला, सतीश कुमार, सुनील कुमार, कमला प्रसाद आदि लोग मौजूद थे.
चेनारी: सोमवार को जल चढ़ाकर लौट रहे कांवरियों की चेनारी संत सिंह चौक पर घंटों जाम में फंसे रहे. स्थानीय प्रशासन मुख दर्शक बनी रही. चेनारी में अतिक्रमणकारियों के आगे प्रशासन भी पस्त हो चुका है. सड़क के दोनों किनारे सब्जी की दुकान उसके बाद टेंपो स्टैंड बना कर 40 फुट की सड़क को 10 फुट में तब्दील हो गया है़ चेनारी बस स्टैंड पर घंटो जाम लगा रहा. इसमें कांवरियों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के कांवरिया संतोष साह, विनोद साह ने कि श्रद्धालुओं के लिए न तो धाम पर कोई व्यवस्था है न ही चेनारी बाजार में कोई अधिकारी सड़क जाम हटाने के लिए तैयार हैं. बगल में ही चेनारी थाना बोर्ड भी लगा है. लेकिन, एक चौकीदार भी बस स्टैंड पर नजर नहीं आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement