29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरवालों को बंधक बना तीन लाख रुपये की संपत्ति लूटी

कंचनपुर स्थित फोरलेन के किनारे बने मकान में हैं दुकान व घर बाप व बेटे को छत पर ही बांध दिया महिलाओं को हथियारों का भय दिखा कर की लूटपाट सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कंचनपुर स्थित फोरलेन के किनारे होटल व्यवसायी के घर रविवार की रात भीषण डकैती हुई. डकैतों ने गृहस्वामी को […]

कंचनपुर स्थित फोरलेन के किनारे बने मकान में हैं दुकान व घर
बाप व बेटे को छत पर ही बांध दिया
महिलाओं को हथियारों का भय दिखा कर की लूटपाट
सासाराम (नगर) : मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कंचनपुर स्थित फोरलेन के किनारे होटल व्यवसायी के घर रविवार की रात भीषण डकैती हुई. डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर व घर व दुकान में रखे लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. जानकारी के अनुसार शिववचन साह फोरलेन के किनारे ही मकान बना कर होटल व किराना का व्यवसाय करते हैं. एक ही बिल्डिंग में आगे उनकी दुकान व होटल है.
मकान के पीछे वाले हिस्से में उनका परिवार रहता है. रविवार की रात करीब 12 बजे डकैत मकान के पीछे से छत पर चढ़ गये. छत पर सोये गृहस्वामी व उनके बेटा मुन्ना साह को हथियार का भय दिखा हाथ पैर बांध दिया.
फिर सीढ़ी से नीचे उतर महिलाओं से जबरन घर का सभी कीमती सामान गहना, मोबाइल, बरतन व नकदी लेने के बाद होटल व किराना दुकान का सामन व दुकान में रखा नकदी 70 हजार रुपया ले कर आराम से भाग निकले. गृहस्वामी शिववचन साह ने बताया कि एक दर्जन सशस्त्र डकैत को अचानक छत पर देख होश उड़ गये. सबसे पहले इन लोगो ने हमलोगों को बांध कर दो डकैत छत पर रह गये. बाकी नीचे उतर कर दो घंटे तक लूट पाट करते रहे. जाते समय शोर नहीं करने का धमकी देते हुए कहे कि अगर हल्ला करोगे तो दोबारा आने पर जान से मार देंगे. सुबह होने पर जब हमलोग हल्ला करना शुरू किये तो ग्रामीण छत पर आ कर हाथ पैर खोले, महिलाएं डर से छत पर नहीं आ रही थी.
नीचे आने पर पता चला घर व दुकान का सब कीमती सामान व नकद रुपये डकैत ले भागे हैं. इधर, थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने कहा कि रात में पुलिस गश्त लगाती है. डकैत जब गृह स्वामी को ही बंधक बना लिए तो डकैती होने का कैसे पता चलेगा. जानकारी होने पर मामले की जांच पड़ताल की गयी. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें