कचहरी बम विस्फोट मामले में थी तलाश
सासाराम (नगर) : सीपीआइ माले के रोहतास-कैमूर जिला सचिव अशोक बैठा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर ली. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गुप्त सूचना पर मॉडल थाना क्षेत्र के तकिया बाजार स्थित एक ठिकाने से अशोक बैठा को गिरफ्तार किया गया है.
13 जुलाई को कचहरी बम विस्फोट व 15 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी गांव स्थित नेता के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी मामले में इसकी तलाश थी. कचहरी बम विस्फोट के बाद पुलिस जांच में अशोक बैठा का टीपीसी से जुड़े होने का साक्ष्य मिला था. इसके घर की तलाशी के दौरान 1500 डेटोनेटर व छह पीस तैयार डेटोनेटर बरामद हुआ था.
छापेमारी के दौरान घर से भाग रहे बैठा के भाई हरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में हरेंद्र राम ने स्वीकार किया कि दोनों भाई टीपीसी से जूड़े है. पार्टी के लिए लेवी वसूलने से ले कर विस्फोटक की आपूर्ति का काम देखते है. इसकी गिरफ्तारी से कई मामले के उद्भेदन होने की संभावना है.