अनदेखी. मध्य विद्यालय शिवगंज के बच्चे असुरक्षित
Advertisement
बाउंड्री गिरी, सोन नद से बना खतरा
अनदेखी. मध्य विद्यालय शिवगंज के बच्चे असुरक्षित डेहरी ऑन सोन : शहर के शिवगंज मुहल्ले में स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पूर्वी हिस्से से सटे सोन नद से छात्रों के बचाव के लिए बनायी गयी चहारदीवारी गिर जाने से बच्चों को सोन नद में गिरने का खतरा बढ़ गया है. बरसात के दिनों में सोन […]
डेहरी ऑन सोन : शहर के शिवगंज मुहल्ले में स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पूर्वी हिस्से से सटे सोन नद से छात्रों के बचाव के लिए बनायी गयी चहारदीवारी गिर जाने से बच्चों को सोन नद में गिरने का खतरा बढ़ गया है. बरसात के दिनों में सोन के उफान पर रहने की स्थिति में नद का पानी विद्यालय में भी भर जाता है. अन्य दिनों में पानी कम रहने पर खेलते समय विद्यालय के बच्चे कई बार सोन नद में गिर कर घायल भी हो चुके हैं.
बरसात के मौसम में बच्चे टूटी चहारदीवारी के इलाके में न जायें इसके लिये विद्यालय के एक शिक्षक स्कूल चलने के पूरे समय तक वहां नजर रखे रहते हैं. वर्ष 1930 में स्थापित उक्त विद्यालय को कुटिया मध्य विद्यालय के नाम से भी जाना जाता है. वर्ष 2010-11 में सोन नद में आयी बाढ़ में विद्यालय की चहारदीवारी के गिरने के बाद से स्कूल प्रशासन व मुहल्ले के लोगों द्वारा संबंधित अधिकारी सहित जन प्रतिनिधियों का कई बार दरवाजा खटखटाया गया. लेकिन, कोई कारगर कार्रवाई अब तक नहीं हुई.
पढ़ते हैं 560 बच्चे : बीच शहर में सोन नद के तट पर शिवगंज मुहल्ले में स्थित उक्त विद्यालय में कमरों का अभाव है. कमरे की कमी के कारण कक्षा दो के छात्रों को संकुल कार्यालय में पढ़ाना पड़ता है. वहीं वर्ग तीन व चार के छात्रों को मजबूरी में एक ही कमरे में बैठ कर पढ़ना पड़ता है. तीन सौ बच्चियां व 260 बच्चों के पठन-पाठन का मंदिर उक्त विद्यालय में नवशिक्षक है. करीब पांच वर्षों से विद्यालय के टूटी करीब डेढ़ सौ फीट की लंबाई वाली चहारदीवारी शिक्षकों के लिए भी काफी चिंता की बात बनी है.
शिक्षकों ने लगायी गुहार : विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि उक्त समस्या की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार सिंह, जिला सचिव राजीव पांडेय ने संबंधित अधिकारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि नौनिहालों के बहुमूल्य जीवन को ध्यान में रखते हुए चहारदीवारी निर्माण कराने की पहल करें.
चहारदीवारी निर्माण का मिला आश्वासन
शिक्षकों की मांग पर विधान परिषद के सभापति व इस क्षेत्र के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह के जिला प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी ने शिक्षकों को अश्वस्त किया कि विधान पार्षद के विवेकाधीन फंड से यथाशीघ्र उक्त चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर विद्यालयों के भ्रमण के क्रम में जब मैं उक्त विद्यालय में पहुंचा तो स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के लिए जानलेवा बनी बाउंड्री के नहीं होने की स्थिति से अवगत हुआ. विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के आगाह से सभापति को अवगत कराया, तो उन्होंने अविलंब चहारदीवारी निर्माण कराने की हामी भर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement