27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर होंगी समस्याएं, लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा

जिप अध्यक्ष का पैतृक गांव दरिहट में हुआ अभिनंदन, कहा दो हाइस्कूलों में भवनों का कराया जायेगा निर्माण अकोढ़ीगोला : लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा दूंगा. समस्या अनेक है, लेकिन मेरा प्रयास है कि सबको पूरा करूं. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने अपने […]

जिप अध्यक्ष का पैतृक गांव दरिहट में हुआ अभिनंदन, कहा

दो हाइस्कूलों में भवनों का कराया जायेगा निर्माण

अकोढ़ीगोला : लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा दूंगा. समस्या अनेक है, लेकिन मेरा प्रयास है कि सबको पूरा करूं. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने अपने सम्मान में आयोजित पैतृक गांव दरिहट के बाबा सूरदास के कुटिया में कहीं.

उन्होंने लोगों की मांग पर जर्जर हालत में पड़ी दो सड़कें, एके जैन उच्च प्लस टू विद्यालय व राम प्यारी बालिका उच्च प्लस टू विद्यालय के जर्जर भवन निर्माण जल्द करवाने का एलान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को दूर किया जायेगा. नागरिक अभिनंदन समारोह का अध्यक्षता बुचुल सिंह यादव ने की. उन्होंने कहा नथुनी पासवान ने जिला पर्षद अध्यक्ष पद पाकर गांव का सम्मान बढ़ाया है.

यहां के लोगों का गौरव बढ़ाया है. गांव की ओर से सम्मान में डाॅ राजेंद्र प्रासाद सिंह ने अभिनंदन पत्र सौंपा. इस अवसर पर समारोह को राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अधिवक्ता सत्यनारायन सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, नरसिंह मेहता, कृष्ण प्रसाद, मुन्ना गुप्ता, सुभाष सिंह, मझिआवं मुखिया हरिद्वार प्रसाद, बराव कलां मुखिया ददन पसवान, दिनारा जिला पर्षद सदस्य संजय आदि मौजूद थे.

छात्राओं ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत

इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय की छात्राओं पूजा, ज्योति, आरती, सोनी व कविता कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया़ भोजपुरी गायक अजय पांडेय ने भोले शंकर के गीत मां अनपूर्णा देवी भैरव बाबा रहा न कोई बाकी बमबम बोल रहा रहा है काशी गाकर समा को बांधे रखा. इस अवसर पर जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान को सामाजिक कार्यकर्ता ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ कर समारोह का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें