Advertisement
सीमा सील कर हो रहा सर्च
सासाराम (नगर) : गया व औरंगाबाद की सीमा पर डुमरीनाला के पास नक्सली घटना के बाद जिले से सटी झारखंड व औरंगाबाद की सीमा सील कर दी गयी है. सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है. सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवान तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रहे हैं. सोन नद में एसटीएफ […]
सासाराम (नगर) : गया व औरंगाबाद की सीमा पर डुमरीनाला के पास नक्सली घटना के बाद जिले से सटी झारखंड व औरंगाबाद की सीमा सील कर दी गयी है. सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है. सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के जवान तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रहे हैं.
सोन नद में एसटीएफ के जवान नाव से गश्त लगा रहे हैं. यदुनाथपुर से लेकर नासरीगंज तक सोन नद में 24 घंटे नजर रखी जा रही है. झारखंड से सटे होने के कारण यदुनाथपुर, चुटिया व नौहट्टा के पहाड़ी व तराई क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान अभियान चला रहे हैं. एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल ने बताया कि अभियान में सीआरपीएफ की चार, एसटीएफ की दो कंपनियां व जिला पुलिस बल के बड़ी संख्या में जवान शामिल हैं. सूचना मिली थी कि गया की घटना के बाद नक्सली रोहतास की ओर रुख कर सकते हैं.
सोन नद व झारखंड से लगते पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष नजर है. नक्सल क्षेत्र में सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है़ किसी भी प्रकार की सूचना पर सतर्कता के साथ कदम उठाने की हिदायत दी गयी है. रात में पुलिसकर्मी अपने थाने से बाहर नहीं निकलेंगे. विशेष परिस्थिति में अधिकारियों के निर्देश पर मूव करना है. गया की घटना से सबक लेते हुए सर्तकता बढ़ा दी गयी है. स्थानीय लोगों से अपील की गयी है कि क्षेत्र में नये लोगो को देखे जाने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, वे नक्सली हो सकते हैं.
बरती जा रही सतर्कता
सूत्र बताते हैं कि कैमूर पहाड़ी में नक्सलियों का दस्ता पहुंच चुका है. बड़ी संख्या में जवानों को देख डर से मूवमेंट नहीं कर रहे हैं या हो सकता है कि दस्ता पहाड़ व जंगल के रास्ते उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल होने के फिराक में हो. चूंकि सर्च अभियान सीमाई क्षेत्रों में ही चलाया जा रहा है. हर बार यही होता आया है कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से उस क्षेत्र से निकल जाते हैं. यह उनकी फितरत है. गया की घटना के बाद जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
फिलवक्त सीमा को सील कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद कैमूर पहाड़ी व तराई क्षेत्रों में अभियान चलाया जायेगा. नक्सलियों के नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो और सुरक्षा बल मंगाया जायेगा. पुलिस के पास संसाधनों की कमी नहीं है. यह जिला नक्सल मुक्त हो कर रहेगा.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement