Advertisement
कूड़ा उठाने के लिए बजेगी सीटी
नयी व्यवस्था. शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर पर्षद का निर्णय सासाराम (कार्यालय) : शहर में सफाई की दशा में सुधार के लिए गुरुवार को नगर पर्षद बोर्ड की विशेष बैठक हुई. इसमें शहर के प्रत्येक घरों से सीधे कूड़ा उठाने पर चर्चा हुई़ सदस्यों ने एक फिर गलियों में सीटी बजा कर कूड़ा उठाने […]
नयी व्यवस्था. शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर पर्षद का निर्णय
सासाराम (कार्यालय) : शहर में सफाई की दशा में सुधार के लिए गुरुवार को नगर पर्षद बोर्ड की विशेष बैठक हुई. इसमें शहर के प्रत्येक घरों से सीधे कूड़ा उठाने पर चर्चा हुई़ सदस्यों ने एक फिर गलियों में सीटी बजा कर कूड़ा उठाने की योजना को शुरू करने का निर्णय लिया.
साथ ही शहर में जलजमाव से मुक्ति के लिए नालों से अतिक्रमण हटाने, नालों में कूड़ा डालने वाले दुकानों पर जुर्माना लगाने, पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगाने व बैनर पोस्टर से हो रही क्षति को रोकने पर चर्चा हुई़
गाैरतलब है कि करीब चार वर्ष पहले नगर पर्षद ने एक योजना शुरू की थी. इसमें सीटी बजा रिक्शा ठेला वाले कर्मचारी घरों से कूड़ा बटोरते थे. उस योजना को फिर से लागू करने का निर्णय हुआ़ मुख्य पार्षद नजमा बेगम ने बताया कि इस योजना के लिए दैनिक भत्ता पर 120 कर्मचारियों को रखने का निर्णय लिया गया. उसका प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा. ताकि, योजना लाभ सभी लोग ले सके. किसी गली या नुक्कड़ पर कूड़ा डंप नहीं होने दिया जायेगा.
बिना अनुमति के नहीं लगेगा पोस्टर-बैनर
शहर में सरकारी या गैर सरकारी भवनों पर बड़े-बड़े बैनर व पोस्टर लगा दिया जाता है. बाद में ये पोस्टर खराब होने पर नालियों के जाम होने का कारण बनते है. ऐसे पोस्टरों पर नगर पर्षद रोक लगायेगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि किसी भी तरह के पोस्टर लगाने से पहले नगर पर्षद से अनुमति लेना जरूरी होगा. उसके निस्तारण की जिम्मेदारी लगाने वालों की हेागी.
बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालो के विरुद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ बैठक में उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह, दशरथ प्रसाद, गुलशन अफरोज, अंजू मौर्य, ममता देवी, श्वेता अग्रवाल, मीरा कौर, खुर्शीद आलम, विनोद कुमार, इंदू देवी, कलावती देवी, उमेश कुमार, सतीश प्रसाद, शमशाद आलम आदि पार्षद उपस्थित थे.
नगर पर्षद बोर्ड ने शहर में प्रतिबंधित (एक निश्चित माप) के पॉलीथिन के बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने का निर्णय लिया. इस संबंध में सशक्त स्थायी समिति सदस्य अतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नालियों के जाम होने का मुख्य कारक पॉलीथिन ही हैं. शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने का निर्णय हुआ है. इसके तहत पॉलीथिन की बिक्री करनेवाले व उपयोग करनेवाले दुकानदार व ग्राहक तीनों स्तर पर जुर्माना लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement