Advertisement
रोहितेश्वर धाम में मेले का उद्घाटन
अकबरपुर : सावन के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोहितेश्वर धाम पर श्रावणी मेले का उद्घाटन शोभायात्रा के साथ अकरबपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार भोला ने किया. रोहितेश्वर धाम समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं के मंदिर पर जाने के क्रम में जगह-जगह पानी की व्यवस्था होगी […]
अकबरपुर : सावन के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोहितेश्वर धाम पर श्रावणी मेले का उद्घाटन शोभायात्रा के साथ अकरबपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार भोला ने किया.
रोहितेश्वर धाम समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं के मंदिर पर जाने के क्रम में जगह-जगह पानी की व्यवस्था होगी तथा पूरे सावन खाना का इंतजाम होगा. शोभा यात्रा का पूरे अकबरपुर में भ्रमण कर श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंच कर अखंड दीप प्रज्वलित किया जो पूरे माह चल कर राखी के त्योहार पर मेला लग कर समाप्त होगी.
रोहितेश्वर मंदिर प्राचीन समय का यह मंदिर कैमूर पहाड़ी पर स्थित है जो राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहित ने अपने बनवास काल में स्थापित किया था जो कि चौरासी सीढ़ी चढ़ कर ऊंचाई पर है. जिसे चौरासन मंदिर से भी जाना जाता है. यहां भारत के कोने कोने से श्रद्धालुओं आते हैं. इस अवसर पर सुनील कुमार, रघुवीर साव, कमला प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement