सासाराम कार्यालय : शहर के अठखंभवा मुहल्ला स्थित साईं बाबा मंदिर में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव नया जायेगा. रविवार दिनांक 17 जुलाई को श्री साईं सच्चरित्र पाठ के साथ शुरू समारोह का समापन मंगलवार को शाम की आरती व प्रसाद वितरण से होगा. रजनीश जायसवाल मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद बिहारी जायसवाल ने बतायाकि 17 जुलाई की सुबह पांच बजे श्री साईं सच्चरित्र का पाठ शुरू होगा.
सुबह छह बजे मंदिर परिसर से श्री साईं बाबा की पालकी के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी. पालकी यात्रा शहर के सागर,आलमगंज मोड़, चौक बाजार, सराय रोड, गांधी के नीम, मंडई, चौखंडी धर्मशाला रोड, गांधी चौक, पुरानी जीटी रोड, पोस्ट ऑफिस मोड़, अड्डा रोड, करनसराय,
शेरगंज, नवरत्न बाजार, बस्ती मोड़, रौजा रोड, गौरक्षणी महावीर मंदिर तक पुनः वापसी जगदेव चौक, नूरनगंज, बौलिया, शोभागंज, सागर होते मंदिर तक होगी. उन्होंने बताया कि 19 जुलाई मंगलवार को सुबह पांच बजे कांकड़ आरती, कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन 12ः10 बजे मध्याह्न आरती, संध्या आरती 5ः30 बजे होगी. इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा.