22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेनेरेटर के टेंडर में घालमेल

सासाराम कार्यालय : जिला स्वास्थ्य समिति में आउटसोर्सिंग के तहत जेनेरेटर के टेंडर में घालमेल का मामला उजागर हुआ है. निविदादाताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए टेंडर के प्रारूप में छेड़छाड़ कर जेनेरेटर की केवीए की क्षमता को कम व अधिक करने का खेल खेला गया. उक्त मामले को लेकर नर्मदा नेशनल रूरल […]

सासाराम कार्यालय : जिला स्वास्थ्य समिति में आउटसोर्सिंग के तहत जेनेरेटर के टेंडर में घालमेल का मामला उजागर हुआ है. निविदादाताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए टेंडर के प्रारूप में छेड़छाड़ कर जेनेरेटर की केवीए की क्षमता को कम व अधिक करने का खेल खेला गया. उक्त मामले को लेकर नर्मदा नेशनल रूरल एंउ माउंटेन ट्राइबल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने डीएम को पत्र लिख कर टेंडर की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है.

कंपनी के धनंजय तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल में 50 केवीए का जेनेरेटर लगाना था, मेरी कंपनी का सबसे कम दर था, मुझे रोकने के लिए केवीए को बाद में बढ़ा दिया गया. अनुमंडल अस्तपाल बिक्रमगंज के लिए निर्धारित 30 केवीए के जेनेरेटर की जगह बाद में उसकी क्षमता 25 केवीए कर दी गयी. सदर अस्पताल सासाराम के ब्लड बैंक के लिए भी हाल वहीं किया गया, 20 की क्षमता को घटा कर 15 कर दिया गया.
इसके अलावा कई जगहों पर जहां मेरी कंपनी का दर कम था, उसकी क्षमता बढ़ा दी गयी. मेरी कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए काम हुआ. इतना ही नहीं उप स्वास्थ्य केंद्रों के जेनेरेटर के लिए हुए टेंडर को अब तक जान बूझ कर फाइनल नहीं किया गया है, क्योंकि उसमें मेरी कंपनी सबसे कम दर वाली है.
गौरतलब है कि 4 जुलाई, 2015 को जिले के अस्पतालों में आउट सोर्सिंग से जेनेरेटर की व्यवस्था के लिए निविदा का प्रकाशन हुआ था. 25 जुलाई, 2015 को विभिन्न संस्थानों ने निविदा डाला था. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग टेंडर लेकर सो गया. एक बारगी 29 जून, 2016 को आधा-अधूरा टेंडर कर दिया गया. इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनील जायसवाल ने बताया कि टेंडर में कही कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सब कुछ निर्धारित नियम के आलोक में किया गया है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें