सासाराम (ग्रामीण) : नौजवान भारत सभा जिला कमेटी की बैठक नयका गांव स्थित कार्यालय में गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष दीपू कुमार दीप ने की. बैठक में सर्व सम्मति से सासाराम के विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जन विरोधी रवैये के विरोध में विद्युत कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
सभा के सचिव संजय कुमार ने बताया कि संगठन ने नौ सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से वार्ता हुई थी, लेकिन वे मांगों पर अमल नहीं किये, जिसके विरोध में संगठन घेराव करेगा. बैठक में ज्वाला प्रकाश, जीतेंद्र कुमार, राकेश टाइगर, पवन कुमार, बिट्टू कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.