Advertisement
रोहतास जिले के लिए 217 योजनाओं की अनुशंसा
सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने जारी किया अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड दो वर्ष के कार्यकाल में सबसे अधिक 415 दिन क्षेत्र में रहने का सांसद ने बनाया रिकाॅर्ड सांसद ने कैमूर में भी की है 205 योजनाओं की अनुशंसा सासाराम कार्यालय : सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने अपने दो […]
सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने जारी किया अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड
दो वर्ष के कार्यकाल में सबसे अधिक 415 दिन क्षेत्र में रहने का सांसद ने बनाया रिकाॅर्ड
सांसद ने कैमूर में भी की है 205 योजनाओं की अनुशंसा
सासाराम कार्यालय : सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. शहर के तकिया मुहल्ला स्थित अपने आवास पर रविवार की देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद ने योजनाओं की अनुशंसा से लेकर दिल्ली के एम्स में मरीजों के इलाज में अपने सहयोग करने तक के कार्यों का रिपोर्ट पेश किया है.
जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, सांसद ने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से रोहतास जिले में 217 योजनाओं की अनुशंसा की है. इसके लिए 10 करोड़ चार लाख 87 हजार रुपये की अनुशंसा की है. उक्त अनुशंसित राशि में पांच करोड़ 25 लाख रुपये आवंटित हो चुके हैं, शेष की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं, कैमूर जिले के लिए अनुशंसित 205 योजनाओं के लिए नौ करोड़ 37 लाख रुपये की अनुशंसा की है. इसमें पांच करोड़ 75 लाख रुपये आवंटित हो चुके हैं, शेष की स्वीकृति मिल चुकी है.
सासाराम व भभुआ में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए भेजा प्रस्ताव: सांसद आदर्श ग्राम मल्हीपुर चेनारी में 2300 निजी शौचालयों में 900 तैयार हो चुके हैं. 60 हजार गैलन क्षमता वाले जलमीनार से ग्रामीणों को पानी भी मिलने लगा है. आदर्श ग्राम पंचायत शराब मुक्त हो चुका है.
23 व्यक्तियों को पशुधन से लाभांवित कराया है. इसके अलावा बैंक की शाखा खोलवाने, 44 तालाब, पोखर, चेकडैम आदि निर्माण कराया गया है. शैक्षणिक विकास के कार्यों में सासाराम में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, कैमूर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजना, सासाराम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय का विस्तारित शाखा खोलने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह, एनसीसी पाठ्यक्रम को सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में अनिवार्य करने सहित अन्य कार्य इन दो वर्षों में किया है.
रेललाइनों के निर्माण की दिलायी स्वीकृति
रेलवे सुविधा की सूची में आरा से भभुआ रोड स्टेशन होते हुए मुंडेश्वरी धाम तक रेल पथ के निर्माण की स्वीकृति, डेहरी से भवनाथपुर तक नयी रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कराने के साथ सासाराम में पूर्वा एक्सप्रेस व गरवा एक्सप्रेस के ठहराव सहित कई अन्य सुविधाएं दिलाने की बात उन्होंने रिपोर्ट कार्ड में बतायी है.
पर्यटन व संस्कृति, राष्ट्रीय उच्च पथ के विकास, पंडुका से श्रीनगर पलामू तक सोन नद पर पुल निर्माण, स्वास्थ्य सेवा में 150 मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष व अन्य कोष से अनुदान दिलाने, प्रधानमंत्री राहत कोष से 72 मरीजों का ऑपरेशन के लिए अनुदान दिलाने, दिल्ली के एम्स सहित अन्य बड़े अस्पतालों में करीब 500 मरीजों के इलाज में सहयोग करने आदि का कार्य किया है. इस मौके पर सांसद के मीडिया प्रभारी सोनू राय, राजीव तिवारी, भोला प्रसाद सोनकर, रवि पासवान, पुनीत भार्गव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement