डेहरी ऑन सोन (सदर) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को एनएसीइआर के एसडीआर डी वोटकर प्रशिक्षण केंद्र में वार्षिक आकलन के आधार पर ग्रेडिंग करने पहुंचे.
केंद्र में लगभग छह घंटे चले आकलन के दौरान 32 बिंदुओं पर जांच की गयी. इसमें संस्थान के निदेशक को 32 बिंदुओं पर वार्षिक आकलन के आधार पर डबल ए ग्रेड मिला. पिछले वर्ष 14-15 में आकलन के दौरान निदेशक को ए व बी ग्रेड मिला था. एसडीआर ने प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षार्थियों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लिया व कई टिप्स दिये.
संस्थान के निदेशक अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में एनएसीइआर छत्तीसगढ़ से आये एसडीआर आरडी बोटकर ने पाठ्यक्रम, शिक्षा, खान पान, फाइलों के रख-रखाव, प्रशिक्षण देने का तरीका, कर्मचारी की उपस्थिति सहित 32 बिंदुओं पर आकलन किया गया. इसमें डबल ए ग्रेड मिला है. मौके पर पीएनबी के एलडीएम मुकेश जैन, एफएलसी पीडी सिंह उपस्थित थे.