अकबरपुर : पटखौलिया गांव में सोमवार की सुबह छह बजे डायन बता कर 65 वर्ष की महिला को बुरी तरह से एक ही परिवार के सभी लोगों ने पीट कर घायल कर दिया. आंख भी फोड़ डाला. प्रभारी थानाध्यक्ष विरेश कुमार ने बताया कि विनोद साह ने प्राथमिकी में बताया है कि नंदन राम, श्याम, मदन, ललन समेत घर की सभी महिलाओं ने मेरी मां प्रभा कुंवर को मेरे सामने ही डायन बता कर जान लेवा हमला कर दिया. उनलोगों ने हाथ तोड़ दिये, आंख भी फोड़ दिये. बचाने जाने पर मुझे भी सभी लोगों ने पिटाई की.
गौरतलब है कि दोनों का घर अगल-बगल ही है और दोनों के घर में कुछ कार्यक्रम चल रहा था. इसमें फुल साउंड में डीजे बजाया जा रहा था. सुबह अचानक नंदन के पिता मुंशी साहब की तबीयत खराब हो गयी और उनकी मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक एक ही तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उधर, प्रभा कुंवर की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.