23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा ने की लाठीचार्ज की घोर निंदा

सासाराम (शहर) : धरना पर बैठे उम्मीदवार अनुसेवक संघ पर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर के समीप पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज का राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने घोर निंदा की है. पार्टी के प्रदेश संयोजक व विधायक ललन पासवान और महासचिव राजीव रंजन टुटुल ने कहा कि गत एक पखवारे से अपनी मांगों को […]

सासाराम (शहर) : धरना पर बैठे उम्मीदवार अनुसेवक संघ पर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर के समीप पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज का राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने घोर निंदा की है. पार्टी के प्रदेश संयोजक व विधायक ललन पासवान और महासचिव राजीव रंजन टुटुल ने कहा कि गत एक पखवारे से अपनी मांगों को लेकर अनुसेवक धरना पर बैठे थे. ऐसे में उनकी मांग मानने के बजाय उन पर लाठियां बरसायी गयीं, जो निंदनीय है. सरकार के इशारे पर उक्त कार्य किया गया है. दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया है.
यह कहां का न्याय है. जिले में अनुसेवक संघ वर्ष 2012 से अपनी मांग रखते आ रहे हैं. अन्य जिलों में अनुसेवकों की बहाली कर द्वितीय चरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जबकि, जिला में अनुसेवकों की बात अभी भी प्रशासन बौना साबित हो रहा है. वहीं, दबे-कुचले और अपनी मजदूरी मांगने वालों पर पुलिस लाठियां भांज रही है. पार्टी ने लाठी चार्ज से शामिल पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मांग करनेवालों में रामचद्र ठाकुर, गिरेंद्र सिंह सिकरवार, परीखा कुशवाहा, हरिचरण कुशवाहा, विजय बहादुर, उमेश पांडेय, सुशील सिंह, पप्पू कुमार सिंह, राहुल सिंह, सिंहासन पासवान, बबलू जायसवाल, दीपक बाबा, ब्रजेश पांडेय व बंटी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें