सासाराम (शहर) : शहर के दिन अब बहुरने वाले हैं. लोगों को जाम की समस्या से बहुत हद तक निजात मिल जायेगा. बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश व मुख्य पोस्ट ऑफिस चौराहा के समीप बस पड़ाव होने के कारण आये दिन शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
घंटो जाम में फंस कर लोग कराह उठते हैं, परंतु अब शहर के लोगों के अच्छे दिन आने वाले है. पश्चिमी छोर पर स्थित बनरसिया गांव के समीप नये बस पड़ाव के लिए स्थान निर्धारित हो चुका है. इसका जल संसाधन विकास द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है. लगभग तीन करोड़ की लागत से नये बस पड़ाव का शिलान्यास आगामी आठ जून को होगा. सासाराम विके विधायक डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि
नये बस पड़ाव का शिलान्यास आठ जून को होगा. इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिलान्यास के लिए कई मंत्रियों से बात हुई है. मगर उक्त तिथि को ले कर व्यस्तता के कारण सहमति नहीं बन पा रही है. तिथि आगे भी बढ़ सकती है. मेरी पूरी कोशिश होगी कि आठ को शिलान्यास हो जाये.