Advertisement
चार घंटे तक सील रहा जीटी रोड
पत्थर माफियाओं के खिलाफ चला अब तक का सबसे बड़ा अभियान पत्थर माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियाना चलाया. सोमवार की रात में चार घंटे तक जीटी रोड को सील कर ट्रकों की जांच की गयी. इस कार्रवाई के दौरान जीटी रोड पर कई किलोमीटर जाम लग गया, यातायात को सामान्य करने […]
पत्थर माफियाओं के खिलाफ चला अब तक का सबसे बड़ा अभियान
पत्थर माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियाना चलाया. सोमवार की रात में चार घंटे तक जीटी रोड को सील कर ट्रकों की जांच की गयी. इस कार्रवाई के दौरान जीटी रोड पर कई किलोमीटर जाम लग गया, यातायात को सामान्य करने में भी चार घंटे का समय लग गया.
सासाराम/डेहरी सदर : पत्थर माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान सोमवार की रात में चलाया. राष्ट्रीय राज मार्ग दो को रात 12 बजे से चार बजे तक सील कर दिया. अभियान के दौरान पत्थर माफियाओं ने 10 राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी भी की.
इसमें एक एसआइ व चार पुलिस बल जख्मी हो गये. पुलिस को रोकने के लिए पत्थर माफियाओं ने ट्रकों की गिट्टी सड़क पर ही गिरा दी. इससे आवागमन बाधित हो गया. औरंगाबाद व रोहतास पुलिस ने इस संयुक्त अभियान में 32 हाइवा व ट्रक एक स्वीफ्ट डिजायर कार व चार बाइक जब्त की है. अभियान में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि एसपी मानवजीत सिंह के नेतृत्व में रात 12 बजे फोर लेन सड़क को सील कर पत्थर माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गयी थी. पुलिस की कार्रवाई रोकने के लिए माफियाओं के गुर्गों ने फायरिंग व पत्थर बाजी की. इसमें एसआइ सहित चार जवान घायल हो गये हैं. कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की रही है. कई अन्य की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
गौरतलब है कि पहले की भांति इस बड़े अभियान में भी गिरफ्तारी काफी कम रही. अधिकतर वाहनों के चालक भाग निकलने में सफल रहे. जो पांच की गिरफतारी हुई है उनका भी पुलिस कोई खास पहचान नहीं बता रही है. पुलिस की कार्रवाई करते देख वाहन चालक सड़क पर ही गिट्टी गिरा भागने की कोशिश करने लगे. चूंकि, फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी.
इसके कारण चालक वाहन ले कर भागने में सफल नहीं हो सके. पुलिस की कार्रवाई व सड़क पर गिट्टी से करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा. जाम में दूरदराज के वाहनों के फंसने से उसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, एनएच का एक लेन खाली होने से छोटी गाड़ियां पुलिस निकालती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement