Advertisement
गांववालों ने हेडमास्टर को संदिग्ध हालात में पकड़ा, पुलिस को सौंपा
मामला उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का हेडमास्टर को कोर्ट से मिली बेल सूर्यपुरा : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सूर्यपुरा के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद को ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने बताया कि […]
मामला उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय का
हेडमास्टर को कोर्ट से मिली बेल
सूर्यपुरा : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सूर्यपुरा के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद को ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.
थानाध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने बताया कि उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक व एक महिला रसोइया को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम स्कूल के कार्यालय कक्ष में संदिग्धावस्था में देख रूम में ताला बंद कर दिया. फिर उसकी तत्क्षण सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पाते ही उक्त स्कूल में पहुंच कर लोगों से ताला खुलवा कर प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद व महिला रसोइया को अपने कब्जे में ले लिया व दोनों को थाने ले आये. दर्जनों ग्रामीण थाने पर उपस्थित होकर दोनों को जेल भेजने के लिए हो हल्ला मचाने लगे.
स्थिति को देखते हुए सूर्यपुरा के थाना प्रभारी ने डीएसपी नीरज कुमार सिंह को भी थाने पर बुला लिया देर रात सूचना पा दल बल सहित सूर्यपुरा थाना पर पहुंच डीएसपी ने दोनों को दोषी पाये जाने पर कार्रवाई करने की बात कह ग्रामीणों को समझा बुझा कर वापस भेजा.
ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में ग्रीष्मावकाश के छुट्टी के बाद भी प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं की टीसी काटने का कार्य किया जा रहा था. उनके कमरे में स्कूल के ही एक महिला रसोइया को संदिग्ध अवस्था देखा गया.
इसके बाद ग्रामीण बाहर से ताला लगा कर पुलिस को सूचना दे दी, फिर थाने पर पहुंच कर लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर उक्त प्रधानाध्यापक पर गलत आचरण का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग की. महिला को भी पुलिस द्वारा मेडिकल जांच कराने की बात कहीं.
वहीं, दूसरी ओर प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद व दुर्भावना से ग्रसित बताया. उक्त कोर्ट में पेशी के तत्काल बाद ही प्रधानाध्यापक विश्वनाथ प्रसाद को एसडीजेएम श्री सिंह ने बेल दे दी. अनुसंधानकर्ता एएसआई मुंद्रिका पाठक ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर धारा 509 लगाया गया था. जिसे कोर्ट में पेशी के बाद एसडीजेएम ने बेल दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement