17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे-अधूरे निर्माण पर ही लगा पूरा होने का बोर्ड

शहर के तेंदुनी चौक को एएस कॉलेज से जोड़ने वाली गली का विकास नहीं हो पाया है़ गली में आधे-अधूरे निर्माण के बाद ही पूर्ण निर्माण का बोर्ड लगा दिया गया है़ मुहल्लेवालों की शिकायत के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है़ बिक्रमगंज : नीय शहर के तेंदुनी चौक को एएस कॉलेज से […]

शहर के तेंदुनी चौक को एएस कॉलेज से जोड़ने वाली गली का विकास नहीं हो पाया है़ गली में आधे-अधूरे निर्माण के बाद ही पूर्ण निर्माण का बोर्ड लगा दिया गया है़ मुहल्लेवालों की शिकायत के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है़
बिक्रमगंज : नीय शहर के तेंदुनी चौक को एएस कॉलेज से जोड़ने वाली गली का निर्माण कार्य दो वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका है. गली व नाली के निर्माण के अभाव में मुहल्लेवासी जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है. वहीं, संवेदक आधा-अधूरा निर्माण कर कार्य पूरा करने का बोर्ड लगा दिया है. इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, जो कभी भी फूट सकता है. लोगों का आरोप है कि यह गली नगर पंचायत के दो वार्डों के बीच का हिस्सा है.
इसके कारण इस गली के निर्माण कार्य में वार्ड पार्षद रुचि नहीं लेते हैं. कारण यह है कि शहर का अति महत्वपूर्ण गली होने के बाद भी उपेक्षित है. गौरतलब है कि शहर के एएस कॉलेज पर जाने के लिए कॉलेज रोड के अलावा एक मात्र स्वर्गीय पलटन सिंह गली है. यह गली शहर के सबसे महत्वपूर्ण चौक को एएस कॉलेज से जोड़ता है. आरा रोड, डुमरांव रोड, नासरीगंज रोड से आने वाले छात्र-छात्राएं कॉलेज आने के लिए इसी गली का इस्तेमाल करते हैं. कॉलेज के आधे से अधिक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का इस गली से आना-जाना होता है.
इसके बावजूद यह गली उपेक्षित है. अभी तक इस गली का निर्माण न तो नगर पंचायत से कराया गया और न ही किसी जनप्रतिनिधि से. नाली का निर्माण नहीं होने से आज भी नाली का पानी गली में पसर रहा है. गरमी के मौसम में भी लोगों को नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में तो लोग रास्ता बदलकर जाने के लिए विवश होते है.
मुहल्लावासी बताते है कि वर्ष 2014 में गली के निर्माण करने की योजना नगर विकास विभाग द्वारा स्वीकृत हुई थी. इसके लिए 14 लाख रुपये का आवंटन भी हुआ था. निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया, लेकिन संवेदक आधा-अधूरा कार्य कर फरार हो गया. निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने से लोगों को और भी परेशानी बढ़ गयी है. अधूरे कार्य पर कार्य पूर्ण का बोर्ड लगाये जाने पर लोगों को इस मामले में घपले की आशंका है.
अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से कतराते हैं. रास्ते का एक चौथाई विंदेश्वरी सिंह के मकान तक ही गली का निर्माण कार्य किया गया. गली के साथ नाली का निर्माण कार्य भी करना था. लेकिन, नाली का निर्माण कार्य नहीं किया गया. यह गली नगर पंचायत बिक्रमगंज के वार्ड 13 व 14 का बॉर्डर गली है. इस गली के पूर्वी भाग के लोग वार्ड 13 में व पश्चिमी भाग के लोग वार्ड 14 में पड़ते हैं. इसके कारण दोनों वार्ड पार्षद एक-दूसरे की जिम्मेवारी बता बात को टाल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें