Advertisement
वोट खातिर सब बरदाश्त
चौथे चरण में जिले के दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंडों में वोट डाले गये. इस दौरान पुरुषों से अधिक महिलाओ में उत्साह देखने को मिला. दोनों प्रखंडों में 62.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. सुरक्षा का प्रबंध भी मतदान केंद्रों पर दिखा. बिक्रमगंज : अनुमंडल के दिनारा व सूर्यपुरा में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का […]
चौथे चरण में जिले के दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंडों में वोट डाले गये. इस दौरान पुरुषों से अधिक महिलाओ में उत्साह देखने को मिला. दोनों प्रखंडों में 62.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. सुरक्षा का प्रबंध भी मतदान केंद्रों पर दिखा.
बिक्रमगंज : अनुमंडल के दिनारा व सूर्यपुरा में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया़ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे सभी पुलिस पदाधिकारी पूरे दिन मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे. बाइकर्स पुलिस ने भी सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान में बाधा डालने वाले कई लोगों को जमकर पिटायी की.
कड़ाके के धूप के बाद भी मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगी रही. पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. सभी मतदान केंद्रों पर पुरुषों से पहले महिलाओं की भीड़ लगाना शुरू हुआ. कभी भी मतदान केंद्रों पर इनकी संख्या पुरुषों से कम नहीं दिखी. सूर्यपुरा प्रखंड के सभी पांच पंचायतों में 81 मतदान केंद्र बनाये गये थे.
सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात थे. पांचों पंचायत में आठ जिला पार्षद, 72 मुखिया, 52 बीडीसी, 32 सरपंच, 117 वार्ड व 16 पंचों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया. राजीव रंजन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायतों में पुरुष व महिला मतदाताओं की कुल संख्या 40,256 है.
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा पंचायत में पुरुष मतदाता 4, 878 जबकि, महिला 3,467, गोशलडीह पंचायत में पुरुष मतदाता 5,328 जबकि, महिला 4,555, शिवोबहार पंचायत में पुरुष मतदाता 4,266 जबकि, महिला 3,768, अगरेड़ कलां पंचायत में पुरुष मतदाता 4,024 जबकि, महिला 3,554 बलिहार पंचायत में पुरुष मतदाता 3,886 जबकि, महिला 3,330 मतदाताओं की संख्या है. सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायतों में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 21,582 व महिला मतदाताओं की संख्या 8,674 है. दिनारा प्रतिनिधि के अनुसार, दिनारा प्रखंड में 22 पंचायतों में 21 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement