दो माह बाद भी नहीं शुरू हुआ डोर-टू-डोर कूड़े के उठाव का कार्य
Advertisement
निजी हाथों में दी गयी वार्डों की सफाई की जिम्मेवारी
दो माह बाद भी नहीं शुरू हुआ डोर-टू-डोर कूड़े के उठाव का कार्य बिक्रमगंज कार्यालय : स्थानीय नगर पंचायत के सभी 23 वार्डों की सफाई की जिम्मेवारी निजी हाथों में दे दिया गया है. अब ठेकेदार सफाई के कार्यों को पूरा करेंगे. नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यों का मूल्यांकन करने की जिम्मेवारी […]
बिक्रमगंज कार्यालय : स्थानीय नगर पंचायत के सभी 23 वार्डों की सफाई की जिम्मेवारी निजी हाथों में दे दिया गया है. अब ठेकेदार सफाई के कार्यों को पूरा करेंगे. नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यों का मूल्यांकन करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इसके तहत डोर-टू-डोर कुड़े के उठाव का कार्य भी शुरू करना था. लेकिन, दो माह बाद भी उठाव का कार्य शुरू नहीं हो सका है. गौरतलब है कि नगर विकास विभाग के आदेशानुसार डोर-टू-डोर कुड़ा-कचड़ा उठाव व नगर पंचायत के सफाई की जिम्मेवारी स्वयंसेवी संस्थान अस्कामिनी सेवा सदन को दिया गया है.
साथ ही यह प्रस्ताव लिया गया था कि संस्थान डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव के तहत सभी करदाताओं के घर दस-दस लीटर का कूड़दान रखेगी. घर वाले उसी में कूड़ा डालेंगे. लेकिन, दो माह बाद भी डोर-टू-डोर कुड़े उठाव का कार्य शुरू नहीं हो सका है. संस्थान द्वारा एक फरवरी से कार्य शुरू किया गया है. नगर अध्यक्ष रंजू देवी व उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ सड़सठ सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में सफाई मजदूरों के कमी के कारण सफाई के कार्य में बाधा उत्पन्न होता रहता था. अब निजी हाथों में यह कार्य जाने से बेहतर होने की संभावना है. तीन माह के ट्रायल में अभी दिया गया है. यदि कार्य संतोष जनक नहीं रहा, तो उसे बदल दिया जायेगा. डोर-टू-डोर कुड़े उठाव के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि राशि के अभाव में अभी कुड़ेदान की खरीद नही हो सकी है. शीघ्र ही उसे भी कार्यरूप दे दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement