23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसगितिया गांव में खलिहान में लगी आग, गेहूं के बोझे जले

बिक्रमगंज : बसगितिया गांव में बुधवार को आग लगने से खलिहान में रखे करीब 20 बीघे के गेहूं के बोझे जल गये. आग की लपटों की चपेट में आने से दो घरो में भी काफी नुकसान हुआ. घटना की सूचना पर एक घंटे देरी से पहुंची अग्नि शमन कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग […]

बिक्रमगंज : बसगितिया गांव में बुधवार को आग लगने से खलिहान में रखे करीब 20 बीघे के गेहूं के बोझे जल गये. आग की लपटों की चपेट में आने से दो घरो में भी काफी नुकसान हुआ. घटना की सूचना पर एक घंटे देरी से पहुंची अग्नि शमन कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, किसानों के बोझे बचाने में नाकाम रहे लोग व किसानों के खून पसीने से उपजायी फसल जल कर खाक हो गयी. घटना की सुचना पा पहुंचे अधिकारियों ने बताया की लगभग 13 किसानों के गेहूं के बोझे जल कर राख हो गये.

दोपहर एक बजे लगी आग से बसगितिया पुल के पास स्थित खलिहान में रखे किसानों के गेहूं के बोझे जल गये. जिसमें सत्यनारायण सिंह, रणजीत सिंह, हरेराम सिंह, बाबूराम सिंह, संजय सिंह, नथुनी साह, ठगा साह, अयोध्या सिंह, रामबली सिंह, ललन सिंह, जिउत साह, धर्मराज सिंह और जंगबहादुर सिंह के बोझे शामिल है. वहीं पास ही के मकान में भी आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयी. इसमें सत्यनारायण सिंह व चनमुनि देवी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे लगी आग के एक घंटे देरी से पहुंची अग्नि शमन की गाड़ी जो शाम चार बजे तक आग बुझती रही. उससे पहले ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश की गयी, पर नाकामी हाथ लगी. लेकिन, लोगों की तत्परता से पूरा गांव ही जलने से बच गया. ग्रामीण सुनील सिंह, निर्मल सिंह, धनजी सिंह, शिक्षक शिवमंगल सिंह ने बताया की पूरा ग्रामीण एकजुट हो कर आग पर काबू पाने की कोशिस की जिसके बदौलत केवल दो घर तक पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें