33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी बढ़ते ही बिजली कटौती से लोग हैं बेहाल

नहीं सुधरी आपूर्ति, लोग करेंगे आंदोलन बार-बार केवल आश्वासन दिये जाने से लोगों में है नाराजगी बिक्रमगंज : गरमी बढ़ने के साथ ही बिक्रमगंज में बिजली आपूर्ति अनियमित हो गयी है. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आपूर्ति में सुधार के विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो […]

नहीं सुधरी आपूर्ति, लोग करेंगे आंदोलन

बार-बार केवल आश्वासन दिये जाने से लोगों में है नाराजगी
बिक्रमगंज : गरमी बढ़ने के साथ ही बिक्रमगंज में बिजली आपूर्ति अनियमित हो गयी है. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आपूर्ति में सुधार के विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो सका है. स्थानीय उपभोक्ता जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को इसके लिए समान रूप से दोषी मान रहे हैं. लोगों का मानना है कि दोनों लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज कर अपनी रोटी सेकने में लगे हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. लोगों का गुस्सा कभी भी विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर फूट सकता है.
गौरतलब हो कि स्थानीय शहर की बिजली आपूर्ति की स्थिति जनवरी माह से ही खराब है. लोगों को 24 घंटे में महज चार से पांच घंटे ही बिजली मिल रही है. वह भी अनियमित. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है बिजली की आपूर्ति घटती जा रही है. अभी अप्रैल के माह में ही गरमी काफी चरम पर पहुंच गयी है. सुबह आठ बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है. दोपहर के समय तो घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. रात के समय भी काफी उमस रहता है. लोग घरों में ठीक से सो नहीं पाते है. ऐसे में बिजली का गायब रहना लोगों के लिए सबसे बड़ी गंभीर समस्या बन गयी है.
दिन में तो लोग किसी तरह समय गुजार लेते है लेकिन रात काटना मुश्किल हो जाता है. बताया जाता है कि बिजली पूरी रात गायब रहती है. अहले सुबह पांच बजे तो कभी चार बजे बिजली आती है और आठ बजे कट जाती है. इसके बाद शाम के छह बजे बिजली आती है और आठ बजे कट जाती है, तो फिर पूरी रात गायब रहती है. जब लोगों को गरमी से बचने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है तो बिजली गायब रहती है. बिजली की दयनीय स्थिति को लेकर विपक्ष के एक नेता ने आंदोलन की घोषणा की थी. इसके तहत बिजली कार्यालय में तालाबंदी का कार्यक्रम भी था. स्थानीय लोग यह सोचकर खुश थे कि नेताजी के आंदोलन के कारण शायद बिजली की आपूर्ति में सुधार हो जाये. लेकिन,
जब निर्धारित समय में आंदोलन नहीं हुआ तो लोगों को यह बात समझते देर नहीं लगी की यह भी घोषणा पूर्व की तरह अधिकारी से अपने किसी कार्य को कराने के लिए ही किया गया था. अधिकारी उस नेता के कार्य को पूरा कर दिया और आंदोलन स्थगित कर दिया गया. स्थानीय उपभोक्ता अधिवक्ता जगलाल सिंह, नरेंद्र सिंह, रविरंजन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली की आपूर्ति में सुधार नहीं होती है तो आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन के माध्यम से उन भ्रष्ट नेताओं की पोल भी खोली जायेगी, जो आंदोलन के नाम पर अधिकारियों का भया दोहन करते है और जनता को मूर्ख बनाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें