Advertisement
दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे अंबेडकर
शहर के आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में जदयू नेताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन की चर्चा की. बिक्रमगंज : विधान निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर के जयंती पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के अांबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए उनके बताये मार्गों पर […]
शहर के आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में जदयू नेताओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन की चर्चा की.
बिक्रमगंज : विधान निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर के जयंती पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर के अांबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा ने की.
बिहार प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगनाराण सिंह यादव ने कहा कि वह दूर दृष्टि रखनेवाले व्यक्ति थे. उन्होंने जाति ध्वस्त करो का नारा दिया जिसकी जरूरत आज महसूस होने लगी है. काराकाट विधान सभा के प्रभारी सह जदयू के प्रदेश सचिव विशाल सिंह ने कहा कि उन्होंने समाज के सभी लोगों को बराबरी का अधिकार देने की वकालत की. सभी को अपने अधिकार को पाने के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत के सभी राजनीतिक दल के लोग डॉ अांबेडकर का नाम लेते है, लेकिन इनके मार्गों को अपनाने से परहेज करते है.
समारोह को काराकाट 20 सूत्री के अध्यक्ष बिहारी प्रसाद, विजय चौधरी, वशिष्ठ राम, अनवर हुसैन, सत्येंद्र प्रसाद, सुबाष यादव, आशुतोष आनंद, रणधीर नटराज, यमुना राम, मुन्ना कुमार भारती, वकील अंसारी, राजेंद्र राम, दशरथ प्रसाद, मिलन राम, मनोज कुमार आदि ने संबोधित किया. शहर के मॉन्टेसरि अस्कामिनी एकेडमी में विद्यालय के निदेशक अजय गांधी, प्रचार्य संतोष कुमार सिन्हा ने बाबा साहब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला व बच्चों को उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विद्यालय की सचिव पुष्पा कुमारी ने वर्ग पंचम की छात्रा खुशी कुमारी को प्रथम, रवि कुमार को द्वितिय व प्रिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया. एएस कॉलेज रोड स्थित डोन बास्को प्ले स्कूल में भी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राम अांबेडकर की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने की. समारोह को विद्यालय के प्राचार्य जे दूबे, अध्यक्ष दिपक कुमार, शिक्षक लक्ष्मीकांत, अजीत पांडेय, धिरज कुमार आदि ने संबोधित किया, मौके पर बिंदु देवी, अनिता देवी, अर्चना देवी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिती कुमारी, सोनी कुमारी, लवली कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र- छात्रा उपस्थित थे. इंकलाबी नौजवान सभा, आइसा के कार्यकर्ताओं ने शहर के डुमरांव रोड स्थित भाकपा माले के कार्यालय में समारोह का आयोजन किया. मौके पर कृष्णा मेहता, राज कुमार राम, अशोक पासवान, अनुग्रह सिंह, बबल पासवान, लखन साह आदि उपस्थित थे.
दिनारा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड राजद ने बाबा साहेब की जयंती राजद नेता रामबचन पांडेय के मिल में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ने किया. मौके पर राजद राज्य परिषद सदस्य रामबचन पांडेय, बद्री सिंह, श्रीराम सिंह, बिहारी सिंह, विजय वाष्णे, बिन्दु राय, द्वारिका नारायण यादव, चरण सिंह यादव, धनजी चौधरी, जग्गा राम उपस्थित थे.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय दमड़ी साह के मंदिर में प्रखंड अध्यक्ष नदं केश्वर चौधरी की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. मौके पर सुर्दशन सिंह, राम अवध सिंह पटेल, रूपेश चद्रवंशी, अरविद पटेल, सुरजित कुमार लाल, गोविंद सिंह उपस्थित थे. साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में केआरपी संजक कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
काराकाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के चिकसील पंचायत के चिकसील मुसहर टोली में डॉ अांबेडकर की जयंती मनायी गयी. काराकाट विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विशाल सिंह ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. जिला महासचिव बिहारी प्रसाद गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, कृष्णा कुशवाहा, अवध मुनि जयंती समारोह में उपस्थित थे. करूप बाजार में समारोह काशीनाथ गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय सहित कई अन्य गांवों में संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. भगत सिंह युवा क्लब में व पंकज युवा क्लब व बारुण में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. साक्षर भारत के प्रेरकों द्वारा कई केंद्रों पर भी बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. मौके पर समाजसेवी देवकुमार सिंह, मोहम्मद मिन्टू, सियाराम शर्मा, संतोष पांडे, मन्टू पंकज, मुकेश कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement