Advertisement
जिला पर्षद के लिए सात नामांकन
बिक्रमगंज/संझौली : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के अंतिम दिन अनुमंडल के बिक्रमगंज व संझौली प्रखंड में सात जिला पर्षद सहित 222 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन जिला पर्षद के लिए कुल सात लोगों ने नामांकन किया. इसमें […]
बिक्रमगंज/संझौली : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के अंतिम दिन अनुमंडल के बिक्रमगंज व संझौली प्रखंड में सात जिला पर्षद सहित 222 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन जिला पर्षद के लिए कुल सात लोगों ने नामांकन किया.
इसमें बिक्रमगंज-20 से उमाशंकर दूबे व संतोष पांडेय, बिक्रमगंज-21 से रेनु देवी, विद्यावती देवी संझौली से धर्मराज कुमार, महेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह यादव शामिल हैं. बिक्रमगंज प्रखंड से चार जिला पर्षद सहित 163 लोगों ने नामांकन किया. इसमें कुमारी शोभा सिंह, नीतू देवी, अमित कुमार सिंह सहित मुखिया पद के लिए 26, बीडीसी के लिए 14, सरपंच 11, वार्ड 53 तथा पंच 55 शामिल है.
संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, संझौली प्रखंड से तीन जिला पर्षद सहित विभिन्न पदों के लिए 59 लोगों ने नामांकन किया. इसमें मंटू चौधरी उर्फ विमलेश कुमार, आरती देवी, रवींद्र साह सहित मुखिया पद के लिए छह, बीडीसी के नौ, सरपंच के तीन व वार्ड 23 व पंच पद के लिए 15 लोग शामिल है.
अंतिम दिन लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. काफी संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय पर जमा हो गये. लोगों की भीड़ व वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण शहर की सभी सड़कें पूरे दिन जाम रहे. इससे जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन बिल्कुल ही लापरवाह दिखी, कहीं पर भी पुलिस के जवान दिखाई नहीं दिये.
दबंगों ने भी भरे परचे
गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव के प्रखंड क्षेत्र का आज नामांकन का अंतिम दिन था. शेष बचे सभी प्रत्याशियों के साथ कुछ दबंग व प्रभावशाली लोगों का नामांकन था. कुछ प्रत्याशियों को छोड़ सभी अपनी ताकत वाहनों को लाने में दिखाना शुरू किये. इसके कारण सासाराम व नटवार पथ पूरी तरह से जाम हो गया.
शिवपुर पंचायत से जेल में बंद अमित मुखिया जब नामांकन करने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, तो उनके पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पूरा पथ जाम हो गया. उनके नामांकन के बाद जब सभी वाहन वापस लौटने लगी, तो भी स्थिति वहीं रही. मुखिया ने बताया कि हम किसी को नहीं बुलाएं हैं.
सभी लोग स्वत: अपना-अपना वाहन करके आये हैं. इसमें मैं क्या कर सकता हूं. वहीं, कई प्रभावशाली लोग बिना तामझाम व लाव लस्कर के साथ नामांकन करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नोनहर पंचायत से दो बार मुखिया रह चुके भागीरथी अपने पत्नी का नामांकन मुखिया पद से कराये, सभी उनके नामांकन का इंतजार करते रहे. लेकिन, वह अपनी पत्नी व एक समर्थक के साथ आये व नामांकन कर चलते बने. किसी को पता भी नहीं चल सका की उनका नामांकन कब हुआ. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय में भी लोगों की भारी भीड़ लगी रही. चारों ओर गहमा-गहमी रही. भीड़ को नियंत्रण करने में प्रशासन को भारी पसीना बहाना पड़ा.
प्रखंड में 507 नामांकन
पंचायत चुनाव के लिए हो रहे नामांकन में पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. विभिन्न पदों के लिए इस बार 507 लोगों ने नामांकन किये हैं. इसमें मुखिया पद के लिए 83, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 58, सरपंच पंद के लिए 35, पंच के 98 व वार्ड के 233 लेागों ने नामांकन किया है. कुल नामांकित प्रत्याशियों में पुरुष 262 व महिला 245 हैं. मुखिया पद के लिए संझौली से पांच, चांदी से आठ, मंझौली से 15, करमैनी से 16, उदयपुर से 17 व अमैठी से 22 लोगों ने नामांकन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement