23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरिहट में बालू घाट खोलने के विरुद्ध सड़क पर उतरे लोग

अकोढ़ीगोला : दरिहट में बालू घाट खोलने के विरुद्ध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतरे व प्रदर्शन किया. काफी लोगों का नेतृत्व करते हुए पूर्व प्रखंड उपप्रमुख मीना देवी ने बताया कि गांव के भीड़-भाड़ वाले इलाके के सड़क से बालू घाट के ठेकेदार ट्रकों से बालू निकासी के लिए अमादा है. यह पुराना […]

अकोढ़ीगोला : दरिहट में बालू घाट खोलने के विरुद्ध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतरे व प्रदर्शन किया. काफी लोगों का नेतृत्व करते हुए पूर्व प्रखंड उपप्रमुख मीना देवी ने बताया कि गांव के भीड़-भाड़ वाले इलाके के सड़क से बालू घाट के ठेकेदार ट्रकों से बालू निकासी के लिए अमादा है. यह पुराना जर्जर सड़क गांव के बीच से होकर गुजरती है. सड़क के सटे दर्जनों घर है. इसी रास्ते में आगनबाड़ी केंद्र चलती है. इसमे छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं.
घनी आबादी होने के कारण बड़े वाहनों को इस रास्ते पर चलना खतरे से खाली नहीं है. पतली संकरी सड़क का निर्माण कृषि कार्य करने के उद्देश्य से बनाया गया था. उनका कहना था कि कुछ बालू घाट से जुड़े लोग पुलिस प्रशासन के भय दिखा कर इसी रास्ते से ट्रकों द्वारा बालू निकासी कराना चाहते हैं. इनके मनसुबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा. ग्रामीण प्रदर्शन के बाद सड़क पर बैरियर लगाया.
इस संबंध में दरिहट थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दरिहट में दो बालू घाटों को खोलने का जिले से आदेश प्राप्त है. लेकिन, जिस सड़क से जान माल की असुरक्षा हो वहां बालू घाट खोलने का इजाजत नहीं दिया जा सकता है. अन्य रास्ते का प्रबंध बालू ठेकेदार करेंगे. ग्रामीणों के प्रदर्शन में सोना देवी, लखपातो देवी, सरस्वती देवी, सिपति सेवी, रमेश चौधरी, जयकिशन पाल, छोटे लाल राम, रामगज राम, अजय पाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें