28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब होगा नि:शुल्क उपचार

जिले में शराबबंदी की घोषणा के बाद नशेड़ियों के इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी काम करने लगा है. शुरू में ही इलाज के लिए छह लोग भरती हुए है. इस केंद्र को कई सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें भरती होने वालों का […]

जिले में शराबबंदी की घोषणा के बाद नशेड़ियों के इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी काम करने लगा है. शुरू में ही इलाज के लिए छह लोग भरती हुए है. इस केंद्र को कई सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें भरती होने वालों का उपचार पूरी तरह निशुल्क होगा.
सासाराम (नगर) : शराबबंदी के साथ ही सरकार के निर्देश पर गंभीर नशेड़ियों के इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है. यहां शराब के आदि मरीजों को इलाज शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है.
जहां शराब छोड़ने के बाद परेशान लोग अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं. नशा मुक्ति के लिए ओपीडी में चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही 10 बेड का अस्पताल भी खोला गया है. जहां मरीजों को भरती कर इलाज किया जायेगा. नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी के साथ ही केंद्र में चिकित्सक के अलावा शराबियों को काउंसेलिंग करने के लिए काउंसलर की भी तैनाती की गयी है.
10 बेडों का अस्पताल
नशा मुक्ति केंद्र के तहत खुले 10 बेड के अस्पताल में एसी, सीसीटीवी कैमरा, एलइडी टीवी से लैश करने के साथ ही मरीजों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आरओ व खिड़कियों में जाली व परदा लगाया गया है.
साथ रहेंगे अभिभावक
नशामुक्ति केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डाॅ प्रिय मोहन सहाय ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र में उसी नशेड़ी को इलाज के लिए भरती किया जायेगा, जो अपने साथ एक अभिभावक लायेंगे. यह अभिभावक उनकी देख-रेख कर सकेंगे. मुक्तिकेंद्र में मरीजों को 10 दिनों के लिए भरती कर उसका इलाज के साथ काउंसलर द्वारा उसका काउंसेलिंग भी किया जायेगा. नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी केपी विद्यार्थी ने बताया कि अब तक आधा दर्जन लोगों का इलाज केंद्र में चल रहा है.
इलाज के लिए आने वाले मरीजों से का शुल्क नहीं लिया जायेगा. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ केएन तिवारी ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र में थोड़ा बहुत काम बाकी है. उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. नशा मुक्ति केंद्र में जिले के अस्पतालों से रेफर मरीजों को भी भरती किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें