10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी से अधिक विदेशी की मांग

शुक्रवार से शराब बंदी पर लग रही रोक का असर गुरुवार को साफ दिखा. हर कोई अपनी जरूरत के अनुसार खरीद कर स्टॉक करने की फिराक में रहा. चुनाव के कारण विदेशी की मांग अधिक रही. कई जगह चार पहिया वाहनों में शराब की पेटियां लोड होती देखी गयी. सासाराम कार्यालय : शुक्रवार से हो […]

शुक्रवार से शराब बंदी पर लग रही रोक का असर गुरुवार को साफ दिखा. हर कोई अपनी जरूरत के अनुसार खरीद कर स्टॉक करने की फिराक में रहा. चुनाव के कारण विदेशी की मांग अधिक रही. कई जगह चार पहिया वाहनों में शराब की पेटियां लोड होती देखी गयी.
सासाराम कार्यालय : शुक्रवार से हो रही शराब बंदी के निर्णय का असर गुरुवार को जिले भर में दिखा. अधिकतर शराब की दुकानों पर दिन भर भीड़ लगी रही. लोग धूप में भी शराब खरीदने के लिए दुकानों तक पहुंचे.
कई जगह भीड़ अधिक कोने के कारण कतार भी लगानी पड़ी. सबसे ज्यादा भीड़ अंगरेजी शराब की दुकानों पर थी. वहां व्यवसायी कई तरह के आकर्षक ऑफर दे कर शराब बेचने में लगे थे. वहीं, अधिकतर देसी शराब की दुकानें दिन भर बंद रहीं. देसी की जो दुकानें खुली थी. वहां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेकर शराब बेची जा रही थी. अधिकतर विदेशी शराब की दुकानों पर उत्सव जैसा माहौल रहा.
तैयार नहीं नशा मुक्ति केंद्र की बिल्डिंग : इस संबंध में सिविल सर्जन िवजय कुमार िसन्हा ने कहा िक सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र की बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार नहीं होने के कारण यहां मरीजों को नशा मुक्त कराने के लिए कुछ दिन बाद ही भरती किया जायेगा. अभी ओपीडी चालू है, जहां मरीजों को देख कर उचित सलाह दिया जा रहा है. इसी सप्ताह से जब बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हो जायेगी, उसके बाद शराब से पीड़ित मरीजों को भरती किया जायेगा.
दृश्य एक-देसी शराब दुकान तकिया पर
दिन के 12 बजे शहर के तकिया गुमटी पर देसी शराब दुकान में खरीदारों की काफी भीड़ थी. लोग शराब के लिए एक-दूसरे के पीछे लाइन लगा कर खड़े थे. यहां देसी शराब तय कीमत पर ही बेची जा रही थी. शाम के पांच बजे भी यहां उतनी ही भीड़ रही, जितनी दिन में थी.
लेकिन, दिन की अपेक्षा शाम में शराब की कीमत तय कीमत से अधिक थी. सेल्समैन 30 रुपये की बोतल 35 रुपये में दे रहा था. ग्राहक अधिक कीमत देकर भी खरीदने के लिए बेचैन थे. रात आठ बजे तक यहां देसी शराब का स्टॉक समाप्त होने को था. जैसे शाम अंधेरे की ओर बढ़ा प्रति बोतल कीमत भी बढ़ती रही. रात में बाठ बजे तक 30 की बोतल 40 में मिल रही थी. रात में भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही.
दृश्य दो-ओल्ड जीटी रोड मजार के पास
यहां पर विदेशी शराब की चार दुकानें हैं. लगभग सभी दुकानों पर शराब की बोतलों पर भारी छूट के साथ रेट लिस्ट लिख कर टांग दिया गया है. दिन में 12 बजे के करीब ग्राहकों को 30 से ले कर 60 प्रतिशत तक छूट मिल रहा है, जिसका वह जम का लाभ उठा रहे है.
सभी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या अच्छी है. कुछ पर लोग कतार में लग कर दर्जन भर बोतल से लेकर कर पेटी तक खरीद रहे हैं. वहीं, चारपाहिया वाहन में भर कर ले भी जा रहे हैं. शाम पांच बजे भी भीड़ बरकरार रही. लाइन मेें लगे लोग एक साथ कई-कई बोतल एक साथ खरीद रहे हैं. डिस्काउंट रेट अभी भी 30 से 60 प्रतिशत ही है. शाम में आठ बजते ही यहां की सभी दुकानें बंद हो गयी.
दृश्य तीन-विदेशी शराब की दुकान नोखा
नोखा ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सैकड़ों लोग विदेशी शराब दुकान पर दिन में 12 बजे ही दिख रहे हैं. हर कोई अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. बोतल पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
ग्राहक शराब को बोरी व पेटी में भर कर बाइक व चारपहिया वाहन से ले जा रहे हैं. शाम पांच बजे नोखा में भी भीड़ बढ़ गयी. शराब खरीदने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए स्टॉक करने में लगे रहे. एक-एक व्यक्ति दो-दो पेटी शराब खरीद कर चार पहिया वाहनों में भर कर ले जा रहे थे. इस दुकान पर शराब पर 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
रात में आठ बजे अधिकतर देसी शराब की दुकानें बंद हो गयी, लेकिन विदेशी पर उत्सव जैसा माहौल रहा. हर कोई छूट का लाभ लेना चाहता था. दुकान पर ग्राहकों की भीड़ में कमी आयी है, लेकिन बिक्री अभी भी जारी है. शराब 50 प्रतिशत छूट के साथ बेची जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें