Advertisement
अफवाह फैलायी, तो खैर नहीं
मिला निर्देश. होली में नहीं चलेगी असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों की होली को लेकर प्रशासन की तरफ से काफी एहतियात बरती जा रही है. इस दौरान कई स्थानों पर अशांति फैल जाती है. इस पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. विवादित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी […]
मिला निर्देश. होली में नहीं चलेगी असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों की
होली को लेकर प्रशासन की तरफ से काफी एहतियात बरती जा रही है. इस दौरान कई स्थानों पर अशांति फैल जाती है. इस पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. विवादित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी.
सासाराम (रोहतास) : डीआरडीए भवन में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बैठक कर जिले में अधिकारियों को होली त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि त्योहार हर हाल में शांति पूर्वक संपन्न होगी. असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर खुफिया कैमरे (सीसीटीवी) की नजर रहेगी. सिविल ड्रेस में भी अधिकारी तैनात रहेंगे. किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें ऐसा कोई अफवाह फैलाया जा रहा हो, तो तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दें प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है. आमजन बुद्धिजीवि त्योहार को शांति पूण रूप से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें. सभी इसे खुशी भाईचारे व आपसी सौहार्द के साथ मनायें. सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में चौकस रहेंगे. वहीं, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि होली पर डीजे बजाने के लिए पहले की तरह लाइसेंस लेना होगा. जिले के सभी विवादित स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है.
वहां पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें. थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती तेज रखें, उपद्रवियों पर पैनी नजर रखें. थाना व अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक करें. अपने क्षेत्र के विवादित स्थलों पर पुलिस बल तैनात करें. सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनायें. विधि व्यवस्था बनाये रखने में कोई समझौता नहीं होगा.
हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. बैठक में एएसपी शुशांत सरोज, डीडीसी मोहम्मद हाश्मि खां, एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीएसपी आलोक रंजन, डीएसपी अशोक प्रसाद, बीडीओ राजू कुमार, अगरेर थाना प्रभारी कुमार गौरव, मुफस्सिल थानाप्रभारी शिवनाथ कुमार सहित जिले भर के थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.
प्राथमिकता से होगी कब्रिस्तानों की घेराबंदी : डीएम ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर बैठक की. डीएम ने बताया कि कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए प्राथमिकता निर्धारण समिति का गठन किया गया है. यह समिति प्राथमिकता के आधार पर कब्रिस्तानों की घेराबंदी की सूची तैयार करेगी. उसके माध्यम से ही एक-एक कर कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement