Advertisement
प्रभार की लड़ाई में एमडीएम बंद
नौहट्टा/रोहतास : मध्य बिद्यालय सिंहपुर में 10 दिनों से प्रभार को लेकर चल रहे विवाद में मध्यान भोजन (एमडीएम) बंद हो गया है. इससे गांव के लोगों में आक्रोश है. बीइओ रामगती बैठा ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खाते में पैसा नहीं रहने के कारन एमडीएम बंद है. स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि […]
नौहट्टा/रोहतास : मध्य बिद्यालय सिंहपुर में 10 दिनों से प्रभार को लेकर चल रहे विवाद में मध्यान भोजन (एमडीएम) बंद हो गया है. इससे गांव के लोगों में आक्रोश है. बीइओ रामगती बैठा ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खाते में पैसा नहीं रहने के कारन एमडीएम बंद है.
स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल के बिगड़ते माहौल व पढ़ाई बाधित होता देख अब तक प्रभार संबंधी सात आदेश निकाले गये.
परंतु, बीएओ, बीडीओ प्रमोद कुमार व डीइओ के आदेश का भी कोई असर नहीं हुआ. लाचार बीडीओ सभी आदेश के आलोक में तीन मार्च को आदेश के उलंघन करने पर वीरेंद्र पांडे शिक्षक का वेतन बंद करने के लिए डीइओ को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया है. इधर, महिला प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी ने बताया कि इस प्रकरण पर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवेदन दिया है. जल्द ही स्कूल की स्थिती में सुधार होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement