सासाराम : बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज दो अपराधियों को 50 डेटोनेटर के साथ धर दबोचा. नगर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे एसपी जैन कालेज के समीप से आज गिरफ्तार इन अपराधियों की पहचान करगहर थानांतर्गत मोहनिया गांव निवासी विकास सिंह तथा शिवसागर थानांतर्गत शैला गांव निवासी सोम नारायण राय के रूप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान इन दोनों अपराधियों ने जब्त डेटोनेटर का उपयोग अवैध पत्थर उत्खनन में किये जाने की बात बतायी, पर पुलिस इनके नक्सलियों के साथ साठ गांठ की भी जांच कर रही है.