Advertisement
रोहतास जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव 11 अप्रैल को
सासाराम (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय स्थित रोहतास जिला विधिज्ञ संघ की बैठक पुस्तकालय कक्ष में मंगलवार को हुई. इसमें 2016-2018 सत्र के होने वाले चुनाव के कार्यक्रम तय किये गये. मुख्य चुनाव पदाधिकारी नर्वदेश्वर पांडेय सहित तीन सदस्यी चुनाव कमेटी के सदस्य अधिवक्ता सैयद समशाद अली, रूद्र नारायण प्रताप सिंह व राजेंद्र प्रताप सिंह ने […]
सासाराम (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय स्थित रोहतास जिला विधिज्ञ संघ की बैठक पुस्तकालय कक्ष में मंगलवार को हुई. इसमें 2016-2018 सत्र के होने वाले चुनाव के कार्यक्रम तय किये गये.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी नर्वदेश्वर पांडेय सहित तीन सदस्यी चुनाव कमेटी के सदस्य अधिवक्ता सैयद समशाद अली, रूद्र नारायण प्रताप सिंह व राजेंद्र प्रताप सिंह ने तिथियों की घोषणा की.
अधिवक्ताओं द्वारा अपने बकाये सबक्रिप्शन को जमा करने की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गयी है. शुल्क जमा करने के बाद ही अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकेगा.
इसके प्रकाशन की तिथि 18 मार्च निर्धारित की गयी है. मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 22 मार्च है. 30 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. एक व दो अप्रैल को उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके साथ ही चार अप्रैल को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है.
पांच को उम्मीदवारों द्वारा भरे गये नामांकन की स्क्रूटनीहोगी. 11 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा व 13 अप्रैल तक चुनाव के सभी परिणाम घोषित कर दिये जायेगे. गौरतलब है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित 20 पदों पर चुनाव होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement