27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ही निकला हत्यारा, गिरफ्तार

चंदतन पहाड़ी पर मृत मिली युवती की हुई पहचान छतरपुर झारखंड की रहनेवाली युवती की पति ने ही की थी हत्या सासाराम (रोहतास) : 26 फरवरी को चंदतन शहीद पहाड़ी पर मिली एक युवती के अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. युवती नजीना खातून झारखंड के पलामू जिले के लेखनीगंज थाने के कर्मा गांव […]

चंदतन पहाड़ी पर मृत मिली युवती की हुई पहचान
छतरपुर झारखंड की रहनेवाली युवती की पति ने ही की थी हत्या
सासाराम (रोहतास) : 26 फरवरी को चंदतन शहीद पहाड़ी पर मिली एक युवती के अज्ञात शव की पहचान हो गयी है. युवती नजीना खातून झारखंड के पलामू जिले के लेखनीगंज थाने के कर्मा गांव की रहनेवाली थी. वह पलामु के ही छतरपुर थाने के मुनकेरी टोला अलीपुर गांव के रहनेवाले हाफिज मुजफ्फर अंसारी की दूसरी पत्नी थी. 40 वर्षीय मुजफ्फर अंसारी ने 22 वर्षीय नजीना खातून से प्रेम विवाह किया था.
नजीना मुजफ्फर की दूसरी पत्नी थी. किसी बात को लेकर दोनों में तनाव रहता था. इसी कारण नजीना मायके चली गयी थी. थाना प्रभारी दीनानाथ कुमार ने बताया कि मुजफ्फर सासाराम में रहकर पत्थर का कारोबार करता था और नजीना खातून को भी यहीं रखता था. घटना से पहले नजीना को उसके मायके से पुन: समझौता करके लाया था और साजिश के तहत उसी दिन हत्या करके चंदतन शहीद पहाड़ी स्थित मजार के यात्री शेड में शव को रख कर फरार हो गया था. शव की शिनाख्त नहीं होती अगर उसके बैग से मिले कपड़े में टेलर द्वारा लगाये गये स्टीकर नहीं मिलते.
स्टीकर से ही आखिरकार पुलिस मृत युवती के मायके तक पहुंची थी और उसके बाद तमाम बिंदुओं को जोड़ने के बाद मामले का खुलासा हो सका. फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में रख कर अन्य बिन्दुओं पर पूछ ताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें