Advertisement
डीएफओ पर अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन कराने का आरोप
सासाराम कार्यालय : बांसा, अमरा, गिजवाई व गायघाट में पत्थर उत्खनन के लिए पहाड़ निलामी के जिला प्रशासन के प्रयास को वन विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर रोक लगा दिया गया है. पहाड़ी निलामी पर रोक लगने से आस-पास के ग्रामीण व पत्थर व्यापारी वन विभाग के डीएफओ पर धांधली का आरोप लगा रहे […]
सासाराम कार्यालय : बांसा, अमरा, गिजवाई व गायघाट में पत्थर उत्खनन के लिए पहाड़ निलामी के जिला प्रशासन के प्रयास को वन विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर रोक लगा दिया गया है. पहाड़ी निलामी पर रोक लगने से आस-पास के ग्रामीण व पत्थर व्यापारी वन विभाग के डीएफओ पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन को बताया कि डीएफओ नहीं चाहते कि वैध तरीके से पत्थर उत्खन्न का कार्य हो सके.
इससे उन्हें काली कमाई का मौका नहीं मिलेगा. लेकिन, पहाड़ की निलामी नहीं होने से हर दिन बिहार सरकार को लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. अवैध उत्खन्न जोरो पर है. ग्रामीणों ने बताया कि जब वैध उत्खन्न होता था, तो सब कुछ सामान्य था. लेकिन, अवैध उत्खन्न के बाद पहले के मुकाबले चार गुणा क्षेत्रों में उत्खन्न का कार्य हो रहा है. इसे वन विभाग के डीएफओ द्वारा अवैध रूप से संचालित कराया जा रहा है. विज्ञप्ति में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से वैध उत्खनन कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement