23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में तेजी से बढ़ा अपराध

सासाराम (सदर) : नीतीश सरकार के संरक्षण में उनके व उनके सहयोगी पार्टी के विधायकों द्वारा किये जा रहे कुकृत्य व हत्या, अपहरण आदि की घटनाओं के विरोध में एनडीए नेताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरने की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने की. इससे पहले एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के […]

सासाराम (सदर) : नीतीश सरकार के संरक्षण में उनके व उनके सहयोगी पार्टी के विधायकों द्वारा किये जा रहे कुकृत्य व हत्या, अपहरण आदि की घटनाओं के विरोध में एनडीए नेताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरने की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने की.
इससे पहले एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के रौजा रोड स्थित बाल विकास विद्यालय मैदान से आक्रोश मार्च निकाला. वहां से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए समाहरणालय गेट पहुंचे अौर धरने पर बैठ गये.
यहां भापजा की प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है.दिन-दहाड़े लोगों को गोली मारी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में उनके सहयोगी पार्टी के विधायकों द्वारा घिनौनी हरकत की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वैसे विधायकों की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए.
सरकार पूरी तरह हत्या, दुष्कर्म व अपराध पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है. धरना में उपस्थित पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि बिहार में किसी भी हाल में जंगल राज को फिर से नहीं आने दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अपराधियों की सरकार को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए जितना लोकतांत्रिक आंदोलन करना होगा, किया जायेगा. धरने में भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अतुल्य सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव राजीव रंजन टुटुल, विजय सिंह, रालोसपा नेता रिंकु सोनी, मंगलानंद पाठक, राकेश सिंह, प्यारेलाल ओझा, संजय कश्यप, सुशील कुमार, अरुण पांडेय, शिवनाथ चौधरी, शरतचंद्र संतोष, सुनील सिंह, कुशवाहा, निर्दोष पांडेय, धीरज तिवारी, राजेंद्र पासवान, अवधेश सिंह, कृष्णा गुप्ता, अखिलेश तिवारी, रामायण पासवान, अशोक साह, पिंटू सोनी, शकील अख्तर, संदीप सोनी, नथुनी राम, रामसागर प्रजापति आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें