Advertisement
धूमधाम से हुआ मूर्ति विसर्जन
चेनारी (रोहतास) : मां सरस्वती के प्रतिमा के साथ युवकों ने भव्य जुलूस निकाली. इसमे भक्ति गीतों पर युवक झुम रहे थे. कोई मां सरस्वती की जय कारी कर रहा था, तो कोई भजन कीर्तन करते हुए क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाब, आहार, नाहर, पोखरी में पहुंच कर मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे. इस […]
चेनारी (रोहतास) : मां सरस्वती के प्रतिमा के साथ युवकों ने भव्य जुलूस निकाली. इसमे भक्ति गीतों पर युवक झुम रहे थे. कोई मां सरस्वती की जय कारी कर रहा था, तो कोई भजन कीर्तन करते हुए क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाब, आहार, नाहर, पोखरी में पहुंच कर मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे. इस दौरान चेनारी बाजार में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. प्रत्येक मोड़ पर बीएमपी, सैप, जिला पुलिस के जवानों के साथ अधिकारी मजिस्ट्रेट मौजूद थे.
थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, बीडीओ राजेश कुमार द्वारा लगातार गश्त लगा रहे थे. करगहर प्रतिनिधि के अनुसार, स्टूडेंट क्लब पांडेयपट्टी के तत्वावधान में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उस कार्यक्रम में लोक गीत कलाकार रीतेश पांडेय गीतों की प्रस्तुति देंगे. आस-पास के स्कूली छात्र व कलाकार जो संगीत में अपनी अभिरूची रखते हैं, उनके द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति की जायेगी. यह कार्यक्रम मंगलवार की देर शाम पांडेय पुल के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement