सासाराम (सदर) : टीइटी-एसटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थी संघ की रोहतास जिला इकाई ने बुधवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश दूबे ने की. संचालन शशांक शेखर ने किया.
धरने को संबोधित करते हुए संघ के संयोजक नितिन तिवारी ने कहा कि सरकार ने उनलोगों को पिछले चार वर्षों से मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इस सरकार में फर्जीवाड़े का खेल जारी है.
उनलोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने निगरानी को जांच के लिए कहा, तब सरकार को शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़े की भनक लगी. कागजात की जांच की प्रक्रिया काफी धीमी है. जिलाध्यक्ष कमलेश दूबे ने कहा कि कोर्ट पर उनलोगों का विश्वास है. जल्द ही न्याय मिलेगा. धरना के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा. इस मौके पर रविकांत पाठक, अजय तिवारी, बबलू कुमार, रेखा कुमारी, हृदयानंद सिंह, चांद मोहम्मद, हरे राम, वेद प्रकाश व अरुण कुशवाहा आदि मौजूद थे.