Advertisement
84 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिले नियोजन पत्र
सासाराम (सदर) : जिला पर्षद (जिप) के सभागार में शुक्रवार को समारोह अयोजित कर 84 उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटे गये. इस दौरान जिला पर्षद द्वारा उच्च माध्यमिक के नौ व माध्यमिक के 75 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच जिप अध्यक्ष प्रमीला सिंह, डीडीसी हाशिम खां व जिप उपाध्यक्ष संतोष […]
सासाराम (सदर) : जिला पर्षद (जिप) के सभागार में शुक्रवार को समारोह अयोजित कर 84 उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटे गये. इस दौरान जिला पर्षद द्वारा उच्च माध्यमिक के नौ व माध्यमिक के 75 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच जिप अध्यक्ष प्रमीला सिंह, डीडीसी हाशिम खां व जिप उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने नियोजन पत्र बांटे. गौरतलब है कि समारोह में उच्च माध्यमिक (प्लस टू) के 816 व माध्यमिक के 365 शिक्षक अभ्यर्थियों में नियोजन पत्र बांटे जाने थे.
डीडीसी ने बताया कि जिन शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं मिला है, वे नियोजन पत्र जारी होने की तिथि से 30 दिनों के अंदर जिला पर्षद कार्यालय से नियोजन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, भौतकी विषय के लिए एक भी शिक्षक अभ्यर्थी का नाम चयन नहीं हाे सका. इस विषय में एक भी शिक्षक अभ्यर्थी नहीं थे, जबकि इतिहास विषय के पांच व अर्थशास्त्र के चार शिक्षक अभ्यर्थियों में नियोजन पत्र बांटा गया. हालांकि, निर्धारित कोटीवाररिक्तियां भी नही भरी जा सकीं.
अंग्रेजी व हिंदी के लिए भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे थे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के शिक्षकों की महिला रिक्तियां नहीं भरी जा सकीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement