Advertisement
वाजपेयी के जन्मदिन पर काटा केक
सासाराम (सदर) : भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को शिवघाट में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने केक काट कर लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटीं. भाजपा नेताओं ने 51 किलो का केक काटा तथा 300 गरीब व […]
सासाराम (सदर) : भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को शिवघाट में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने केक काट कर लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटीं.
भाजपा नेताओं ने 51 किलो का केक काटा तथा 300 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे गये. इस अवसर पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, जिला पर्षद उपाध्यक्ष संतोष पटेल ने संयुक्त रूप से लोगों में कंबल बांटे. कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के अध्यक्ष कमलेश सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी विजय सिंह, प्रोफेसर बुधनाथ श्रीवास्तव, अनिरुद्ध भगत, रवींद्र सिंह, सोनू सिन्हा, वीरेंद्र चौरसिया, विनोद महतो, विनोद साह, सरताज हुसैन, सुरेंद्र पांडेय, कमलेश महतो, भगवान महतो व रामअवधेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने की, जबकि संचालन वार्ड पार्षद सोनू सिन्हा ने किया.
उधर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सासाराम सांसद छेदी पासवान ने 41 किलो का केक काटा और गरीब-मजदूरों के बीच कंबल का भी वितरण किया.
इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच फल भी बांटे गये. कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार सोनी ने किया. इस अवसर पर कार्यसमिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, शशिभूषण प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि राजू तिवारी, संजय कुमार गुप्ता, महेंद्र केसरी, माधुरी सोनी व विजय सोनी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement