नौहट्टा (रोहतास) : थाना क्षेत्र के बंका मोड़ से पुलिस ने गुरुवार को बोकारो निवासी मनोज कुमार पांडेय को नकली दारोगा बन कर गाड़ियों को चेक करते मौके पर गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, उनका साथ दे रहे सहयोगी मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि वह क्षेत्र दौरा कर शाहपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान बंका मोड़ पर देखा कि पुलिस की एक टीम स्कॉर्पियो खड़ी कर आने-जानेवाली गाड़ियों की जांच कर रही है.
लेकिन, उनकी (पुलिस की) गाड़ी देख कर सभी भागने लगे. सैप के जवानों ने नकली दारोगा बने मनोज कुमार पांडेय को धर-दबोचा. हालांकि, उनके सहयोगी भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से स्काॅर्पियो (जेएच-01-बीसी-6650) जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ‘दारोगा साहेब’ से पूछताछ की जा रही है.